उत्तरकाशी;
अभी डमटा में वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुए एक दिन भी नही बीता था कि जनपद के पुरोला- नोगांव मोटर मार्ग स्वील छानी के पास अल्टो वाहन खाई में गिर जाने से 02 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी है ,जबकि 01 घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
सूत्रों के अनुसार वाहन अल्टो में 03 लोग एक ही परिवार के सवार थे , जिनका वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
उपजिलाधिकारी पुरोला और तहसीलदार बडकोट /पुलिस टीम घटना स्थल के लिए तुरन्त रवाना हो गयी थी। घायल चिराग को रेस्क्यू किया गया ,परंतु उसने बाद में दम तोड़ दिया।। जबकि रीना पत्नी देवेंद्र कुमार, पुरोला और नितिन रावत पुत्र गंगा , गांव खड़क्या सेम, पुरोला की मृत्यु घटनास्थल पर हो गयी है।
अभी डमटा में वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुए एक दिन भी नही बीता था कि जनपद के पुरोला- नोगांव मोटर मार्ग स्वील छानी के पास अल्टो वाहन खाई में गिर जाने से 02 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी है ,जबकि 01 घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
सूत्रों के अनुसार वाहन अल्टो में 03 लोग एक ही परिवार के सवार थे , जिनका वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
उपजिलाधिकारी पुरोला और तहसीलदार बडकोट /पुलिस टीम घटना स्थल के लिए तुरन्त रवाना हो गयी थी। घायल चिराग को रेस्क्यू किया गया ,परंतु उसने बाद में दम तोड़ दिया।। जबकि रीना पत्नी देवेंद्र कुमार, पुरोला और नितिन रावत पुत्र गंगा , गांव खड़क्या सेम, पुरोला की मृत्यु घटनास्थल पर हो गयी है।
एक टिप्पणी भेजें