Halloween party ideas 2015



गोपेश्वर/रूद्रप्रयाग:

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी 19 अक्टुबर को तय की जायेगी।
श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर  में दिन 11 बजे से आयोजित समारोह में रावल ईश्वरा प्रसाद नंबूदरी, मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल सहित वेदपाठियों, हक-हकूक धारियों की उपस्थिति में शीतकाल हेतु  श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय की जायेगी। इसी दिन अगले यात्रा काल की ब्यवस्थाओं हेतु मेहता-भंडारी थोक के हक -हकूकधारियों को पगड़ी भेंट की जायेगी एवं  पंच पूजाओ सहित श्री शंकराचार्य जी की गद्दी,श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी की डोली का जोशीमठ एवं   पांडुकेश्वर प्रस्थान  का कार्यक्रम भी घोषित हो जायेगा।
केदारनाथ से कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने बताया कि पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित  धार्मिक समारोह में श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि,समय एवं मुहूर्त घोषित किया जायेगा। द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर एवं तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथियों का भी ऐलान हो जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.