हरिद्वार;
मिसेज देवभूमि आइडियल अवार्ड के लिए आज होटल ली ग्रैंड में ऑडिशन है , महिलाओं के सम्मान के लिए आयोजित इस अवार्ड कार्यक्रम से गरीब बच्चो की मदद तो होगी ही साथ ही देवभूमि हरिद्वार में महिलाओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. यह कार्यक्रम महिलाओं, बेटियां एवं छोटे गरीब बच्चों के लिए समर्पित है ,इस मुहिम में कदम फाउंडेशन जी जान से जुटा हुआ है
आज 4 बजे तक चलने वाले ऑडिशन में उत्तराखंड की कोई भी महिला , किसी भी भाषा का प्रतिनिधित्व करते हुए गायन के क्षेत्र में प्रतिभाग कर सकती है .उनकी उम्र 45 वर्ष तक हो सकती है.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें,-9639006999
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें,-9639006999
.png)

एक टिप्पणी भेजें