हरिद्वार
;
फाऊण्डेशन ट्रस्ट की और से आयोजित उत्तराखण्ड देवभूमि आइडियल भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरुषि पोखरियाल निशंक ने कहा कि कदम फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन राजवंश द्वारा स्थानीय प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जा रहा है।
यह बहुत अच्छा प्रयास है। इसके अलावा असहाय, निर्धन परिवारों के बच्चों प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा के लिए पुस्तकें, लेखन सामग्री आदि का वितरण भी ट्रस्ट की और से किया जा रहा है। जो कि बेहद सराहनीय है। सभी को इससे प्रेरणा लेते हुए समाजसेवा के क्षेत्र में सहयोग करना चाहिए। नवीन राजवंश ने कहा कि समाजसेवा के लिए उनकी मुहिम लगातार जारी रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा, शिक्षा, पर्यावरण, चिकित्सा आदि विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को शुभारंभ अतिथीयों द्वारा दीप प्रजवलन व सरस्वती वंदान के साथ हुआ। कार्यक्रम में बेस्ट आॅफ द प्रोग्राम निलांशी राजवंश की नृत्य प्रस्तुति रही।
नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में पहली विजेता अवंतिका सिंह और अनुष्का शर्मा फ्स्र्ट रनर अप, सैकेंड रनर अप काम्या रही। सीनियर वर्ग में मोनिका सती प्रथम विजेता रही। गायन में दिव्या राणा प्रथम विजेता, फ्स्र्ट रनर अप राहुल और मेघा मल्होत्रा सैकेंड रनर अप रही। हार्दिक राजवंश को बेस्ट आॅफ द डे किड चुना गया। जूरी मेंबर में नीलू राजवंश, रिया राठौर, अंजली शर्मा, अजय चतुर्वेदी, आयशा, पूजा चावला शामिल रहे। इस अवसर पर नरेश रानी गर्ग, पंडित अधीर कौशिक, डाॅ.विशाल गर्ग, स्वामी आलोक गिरी महाराज, राकेश मल्होत्रा, संतोष सहगल, रंजना चतुर्वेदी, सोनी, आशीष पाराशर, प्रदीप कुमार पाल, रजनी पाल, प्रियंका शर्मा, उषा पारेख, गौतमी शर्मा, वीर गुर्जर, शुभम कुशवाह, सचिन चैहान, रजत अग्रवाल, अर्जुन सिंह, रवि बुद्धा, देवी रानी बुद्धा, निहारिका चावला, सोनी आदि मौजूद रहे। मंच संचालन मंजू सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें