नरेंद्रनगर ;
वाचस्पति रयाल
श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की सातवीं सांस्कृतिक संध्या में जलेबी बाई के नाम से प्रसिद्ध बॉलीवुड अदाकारा ऋतु पाठक ने मां कुंजापुरी के स्मरण में "शिव जी का इलाका है,ये पार्वती का घर"वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की।
शिव -पार्वती के बंदना के बाद बॉलीवुड अदाकारा ऋतु पाठक ने अपने उपनाम "जलेबी बाई"ख्याति के अनुरूप गीतों की श्रृंखला की शुरुआत "नाम जलेबी बाई"से शुरू की। इसके बाद उन्होंने "तू ने यह क्या कर डाला मर गई मैं" "कोई देखे कोई छूले, कोई आगे कोई पीछे" "कजरा मोहब्बत वाला" "बरेली के बाजार में झुमका गिरा रे" "ओ मेरी जोहरा जबी तुझे मालूम नहीं" " दम मारो दम मिट जाए गम, बोलो सुबह शाम: हरे कृष्ण हरे राम"आदि फिल्मी गीतों के गायन के साथ अपने नृत्य से दर्शकों को लुभाने का भरसक प्रयास किया।
इस मौके पर मेला समिति के मुख्य संरक्षक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रेखा राणा, ग्राम पंचायत ढालवाला के पूर्व प्रधान रोशन रतूड़ी, राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र गुसांई, पूर्व सभासद विजेंद्र नेगी, सरिता जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल पुंडीर, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, द्वारिका जोशी, मेला के संचालक महेश गुसाईं, आदि गणमान्य व्यक्ति देर तक पांडाल में कार्यक्रम देखते रहे।
पांडाल में व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने में पालिका के अधिशासी अधिकारी डीपी भट्ट, प्रीतम सिंह नेगी, मनोज भंडारी, यशपाल सिंह पुंडीर रमेश सेमल्टी, रामफल, मुकेश,धर्मपाल सिंह, बुद्धि सिंह पुंडीर, कुंवर पाल सिंह, मदन पाल, विजयपाल, राजेंद्र, सुमन पाल, सुनील तथा रणबीर के कार्यों की मेला समिति ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।
एक टिप्पणी भेजें