Halloween party ideas 2015

हरिद्वार;

गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत  विवेक विहार स्थित साई संस्कार स्कूल के नन्हे बच्चे व शिक्षिकाएं कॉलोनी की गलियों की सफाई करते हुए।
नन्हे बचो ने तख्तियों के जरिये सफ़ाई जागरूकता रैली भी विद्यालय परिसर से निकाली।
प्रधानाचार्य सपना अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छ्ता अभियान के जरिये श्रधांजलि दी गयी।
स्थानीय निवासियों व शिव पार्वती मंदिर समिति ,राज राजेश्वरम्म बाल वाटिका समिति के सदस्यों ने बचो के सफाई अभियान को सराहा।साथ ही लगातार कॉलोनी व मंदिर परसिर को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के पंकज अरोड़ा, कोऑर्डिनेटर कुमारी अनिता,शिल्पा, आकांक्षा, शिखा, दीक्षा आदि शिक्षिकाएं सफाई अभियान में शामिल रही।
रैली स्कूल परिसर से होती हुई हिंदुस्तान अखबार कार्यालय, चंद्राचार्य चौक से होती हुई वापस विद्यालय परिसर पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के पंकज अरोड़ा, कोऑर्डिनेटर कुमारी अनिता,सोनी गोस्वामी, आकांक्षा, शिखा, दीक्षा,रुचिता,अविनाश ,ऋतू, स्मिता ,इंदु आदि शिक्षिकाएं सफाई अभियान में शामिल रही।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.