ओडिशा ;
तितली तूफान से सहमे राज्य ओडिशा और आंध्रप्रदेश। लगभग 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं ने सुबह साढ़े पांच बजे ओडिशा के गोपालपुर तट को छुआ। बारिश और तूफान के कारण भुवनेश्वर की कई फ्लाइट रद्द। 3 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया गया है। एन डी आर एफ की14 टीमें लगाई गई है जबकि 04 टीम एस डी आर एफ की कार्य पर डटी है। सभी स्कूल कॉलेज बन्द है और रेलवे परीक्षा को ताल दिया गया है। आस पास के राज्यों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें