Halloween party ideas 2015

हरिद्वार;

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान एवं गंगा स्वच्छता अभियान में व्यापक जन सहभगिता को बढ़ाने छात्रों तथा युवाओं को अभियान से जोड़ने के लिए प्रथम एवरेस्ट विजेता महिला पर्वतारोही सुश्री बछेंद्री पाल अपने 40 सदस्यीय दल के साथ शुक्रवार को हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार पहुंचने पर उनका स्वागत कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौंिशक ने किया। श्री कौशिक ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ गंगा अभियान की शुरूआत हरिद्वार से करने के लि प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रकार से अभियान में सहयोग करेगी। गंगा स्वच्छता के लिए भारत सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता के अलावा राज्य सरकार भी अपने स्तर से इसमें योगदान करती रहेगी। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच का परिणाम है कि सुश्री बछेंद्री पाल की टीम, स्पर्श गंगा आदि टीमों के अधिकांश सदस्य युवा हैं। अब से पहले युवाओं को क्रिकेट खेलने और देखने का जो स्वभाव था वो बदल गया है। अब युवा गंगा और पर्यावरण की स्वच्छता के लिए काम कर रहे हैं। निश्चित ही अभियान हरिद्वार से शुरू होकर गंगा सागर तक आम जन मानस को प्रधानमंत्री की सोच से जोड़ने में सफल होगा। 

पहले भी सरकारों की ओर से गंगा की स्वच्छता के लिए प्रयास किये गये, लेकिन सरकारी मदद और नियम मात्र बनाने से गंगा पूर्णतः स्वचछ नहीं हो सकी। आज श्री मोदी के आह्वान पर सभी गंगा प्रदेश और आम नागरिक गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए सजग दिखायी दे रहा हंै और धरातलीय कार्य किये जा रहे हैं। 

उत्तरखण्ड सरकार अभियान को सफल बनाने के लिए गंगोत्री से ही गंगा में गंदगी रोकने के लिए एसटीपी व नाला टेपिंग कार्यो को करने, गंगा किनारे पक्के घाटों का निर्माण, मोक्षधाम निर्माण, वृक्षारोपण का कार्य तेजी करेगी। उन्होंने सुश्री बछेंद्री पाल तथा उनकी टीम के साथ सीसीआर प्रांगण में वृक्षारोपण किया तथा गंगा घाट पर सफाई की। 

इस अवसर पर प्रभारी नगर आयुक्त श्री ललित नारायण मिश्र, श्री रोजी अग्रवाल अधिशासी निदेशक वित्त एन एम सीजी, श्री विकास तिवारी ,गंगा स्पर्श अभियान संयोजक हरिद्वार शिखर पल्लीवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.