उत्तम सिंह
राजकीय
पॉलिटेक्निक संस्थान के तीन दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता में सर्वाधिक
अंकों के साथ टैगोर सदन चैम्पियन बना।100 मीटर बालक वर्ग में सचिन अधिकारी व
बालिका वर्ग में अनुष्का विजेता बने।
श्यामपुर खदरी
स्तिथ राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान की तीन दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता
सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता में टैगोर सदन ने सर्वाधिक 75 अंक अर्जित कर
चैम्पियन ट्राफी अपने नाम की। मुख्य अतिथि समाज सेवी विनोद जुगलान व
संस्थान के प्राचार्य सुनील कुमार ने विजेता टीम को ट्राफी व प्रशस्तिपत्र
देकर सम्मानित किया।
श्यामपुर खदरी स्तिथ राजकीय
पॉलिटेक्निक संस्थान में आयोजित एथलेटिक प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रम के
साथ सम्पन्न हो गई। तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग की खेल
प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराये गए। 100 मीटर बालक वर्ग रेस सचिन अधिकारी ने व
बालिका वर्ग में अनुष्का ने जीतकर अपने नाम की। 200 मीटर रेस बोस सदन के
विशाल ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। 400 मीटर रिले दौड़ के बालक वर्ग में
टैगोर सदन के अंकित व बालिका वर्ग में टैगोर सदन की शालू ने बाजी मारकर
गोल्ड मेडल अपने नाम किया। रेस व बालिका वर्ग में मेडल अपने वॉलीबाल में
टैगोर सदन ने बाजी मारते हुए रमन हाउस को पराजित कर गोल्ड मेडन पर कब्जा
जमाया। 800 मीटर बालक वर्ग में टैगोर सदन के शुभम ने व बालिका वर्ग में
टैगोर सदन की शालू ने जीत हासिल कर गोल्ड अपने नाम किया। ऊंची कूद को टैगोर
सदन के बालक व बालिका वर्ग में हिमांशू व पूजा ने जीतकर गोल्ड कब्जाया।
वंही लम्बी जम्प के बालक वर्ग को रमन सदन के सुदीप ने व बालिका वर्ग में
प्रीति ने जीत पक्की की। शॉर्टपुट के बालक वर्ग सुदीप व बालिका वर्ग को
प्रीति ने जीत कर अपने नाम किया। डिस्कस थ्रो को बालक वर्ग में सुदीप व
बालिका वर्ग में शिवानी ने जीता। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व
संस्थान के प्राचार्य ने मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर
पर विभागाध्यक्ष आर पी चन्दोला, क्रीड़ा अधिकारी मनोज सकलानी, खेल प्रभारी
कविराज, देवेंद्र यादव, प्रशासनिक अधिकारी एस आर थपलियाल, मंजू अग्रवाल,
पवन नेगी, प्रीति तिवाड़ी, प्रदीप रावत, नीरज डंगवाल मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें