ऋषिकेश :
शनिवार को हरिद्वार रोड स्थित आइ सी ए संस्थान में एशियन मेमोरी
चैंपियनशिप 2018 का खिताब जीत वापस तीर्थ नगरी लौटने पर मेमोरी चैंपियन
प्रतीक यादव का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
स्वागत
समारोह का शुभारंभ उड़ान फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी डॉ राजे
नेगी,संस्थान निदेशक मुकेश अग्रवाल एवं मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव ने
सयुक्त रूप से दीप प्र्जवलित कर किया।संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे
छात्र एवं छत्राओ ने बड़ी गर्म जोशी के साथ मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव को
फूल मालाएं एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तो संस्थान निदेशक मुकेश
अग्रवाल एवं उड़ान फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ राजे नेगी ने प्रतीक यादव को
स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंटकर उनकी इस उपलब्धि हेतु सम्मानित किया। इस
मौके पर उड़ान के चेयरमैन समाजसेवी डॉ नेगी ने कहा कि अब तक लगातार छ बार
इंडियन मेमोरी चैंपियन का खिताब जीत चुके एक मात्र भारतीय मेंटल एथलीट
प्रतीक यादव द्वारा सिंगापुर में 29 से 30 सितम्बर के बीच आयोजित इंटरनेशनल
एशियन ओपन मेमोरी चैंपियशिप 2018 में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुवे
30 से अधिक देशों के 143 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुवे फाइनल मुकाबले में
चीन के प्रतिभागी को हराकर इंटरनेशनल एशियन मेमोरी चैंपियनशिप का खिताब एवं
ट्रॉफी अपने नाम किया।प्रतीक यादव अब एशियन चैंपियशिप जीतने वाले पहले
(मेंटल एथलीट) भारतीय खिलाड़ी बन चुके है। इनकी इस उपलब्धि से प्रदेश ही
नहीं अपितु पूरे देश का मान बड़ा है।प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने दो नए
विश्व रिकॉर्ड बनाकर विश्व पटल पर मेमोरी रेंकिंग में अपना चोथा स्थान बना
लिया है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। अब प्रतीक का अगला लक्ष्य
दिसम्बर में आयोजित होने वाली विश्व मेमोरी चैंपियनशिप जीतकर विश्व विजेता
बनने का है।संस्थान के निदेशक मुकेश अग्रवाल ने राज्य सरकार द्वारा प्रतीक
यादव को शिक्षा के क्षेत्र में ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की बात करते हुवे
कहा की इससे राज्य के सभी स्कूली बच्चो को उनकी याददाश्त बढ़ाने में विशेष
लाभ मिल सकेगा।इस मौके पर संस्थान के केशव गुप्ता,रश्मि नौटियाल, जिज्ञासा
शर्मा, स्वेता गौड़,शिवांगी जैसवाल,सौरव हरस्वाल, राखी कोटियाल,आशुतोष
कुडियाल, राज कुमार बत्रा मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें