डोईवाला;
लच्छीवाला वन रेंज में केंद्रीय अकादमी, राज्य वन सेवा- (2017-2019),असम के अधिकारियों का बैच बीती 28 सितम्बर,2018 को लच्छीवाला भ्रमण
पर आया।
वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षु अधिकारी लच्छीवाला रेंज के हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई पार्क सहित एएनआर क्षेत्र लच्छीवाला में भ्रमण हेतु पधारे।
भविष्य में भारतीय वन सेवा में अपनी सेवाएं देनेवाले इन प्रशिक्षुओं ने यहां उत्तराखण्ड के वन और वन्य जीवों का गहनता से प्रायोगिक अध्ययन किया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें