Halloween party ideas 2015

टिहरी ;

जनपद के क्षेत्र बेमुण्डा में वनविभाग के स्वीमिंग पूल में एक छात्र की डूबकर मौत   हो गयी।   बेमुंंडा में वन विभाग के स्वीमिंग पूल में अपरान्ह नहाते वक्त यह हादसा हुआ ।गुस्साए परिजनों ने वनविभाग  पर लापरवाही आरोप लगाया है उनका कहना है कि स्विमिंग पूल पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा के इन्तज़ाम नही थे। 

कल टिहरी जिले के बेमुंडा में बने वन विभाग के स्वीमिंग पूल में डूबने से 12वीं कक्षा के एक छात्र की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे गांव और उसके परिवार में शोक की लहर है। घटना के वक्त स्वीमिंग पूल में कोई सुरक्षा न होने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
रविवार को ग्राम दियूली आगराखाल निवासी रंजन मनवाल (17) पुत्र सतपाल सिंह मनवाल और अमित रावत छुट्टी का आनंद लेने के लिए निकटवर्ती बेमुंडा में बने वन विभाग के जल स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए गए। बेमुंडा में पर्यटन गतिविधियां संचालित करने के लिए वन विभाग ने तीन स्वीमिंग पूल बनाए हैं। रंजन और उसका साथी अपरान्ह अलग-अलग स्वीमिंग पूल में नहा रहे थे। अमित जब नहाकर बाहर आया तो उसने देखा कि रंजन तालाब के पानी में बेसुध तैर रहा था। उसने वन विभाग के चौकीदार को इसकी सूचना दी। इस दौरान वहां स्थानीय लोग भी पहुंच गए। लेकिन जब तक रंजन को तालाब से बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। वह राइंका दुआधार आगराखाल में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत था। मृतक रंजन के पिता सतपाल सिंह ओंकारानंद स्कूल में अध्यापक हैं जबकि मां सीता मनवाल गांव की प्रधान है।
घटना के वक्त सुरक्षा के कोई उपाय न होने के कारण लोगों में वन विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है। घटना के तीन घंटे के बाद भी वन विभाग का कोई बड़ा अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाया।
बताया गया है कि वन विभाग बिना अनुमति के इसका संचालन कर रहा है। इससे पूर्व भी स्वीमिंग पूल में एक घटना हो चुकी है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।




एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.