डोईवाला;
पंडित दीनदयाल पार्क नगर पालिका डोईवाला में राष्ट्रीय अध्यक्ष ,सेवादल लालजी भाई देसाई के आह्वान पर नगर अध्यक्ष अखलाक साबरी वह जिला उपाध्यक्ष अनीश कुरेशी के नेतृत्व में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि हेमा पुरोहित और जिला अध्यक्ष शिवा भट्ट ने शिरकत की। ध्वजारोहण के कार्यक्रम के बाद एक बैठक का आयोजन भी किया गय,जिसमें बुजुर्गों को शॉल उड़ाकर हेमा पुरोहित द्वारा सम्मानित किया गया ।
उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए एवं जनता को जागरूक करने के लिए हर महीने के अंतिम रविवार को पूरे देश के अंदर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाएगा। देश की आजादी हमने इसी तिरंगे के नीचे लड़ी थी और इस देश से गौरो को भगाने का काम किया था। अभी से तिरंगे के साथ देश के चोरों से लड़ना है और भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है ।
कार्यक्रम को प्रवीन पुरोहित ,अनीश कुरेशी ,जसवीर सिंह आदि ने संबोधित किया वह कार्यक्रम का संचालन अखलाक साबरी ने किया कार्यक्रम में ध्वजारोहण ग्रामीण प्रभारी जमशेद अली, अमित राजपूत, सावित्री थापा, सुरेश सैनी, महिपाल, उस्मान ,लता सिंह, संगीता नौटियाल, आरती वर्मा, लक्ष्मी देवी ,सविता इसराना हनीफा सागर टीटू सुरेश सैनी आनंद काफी संख्या में लोग मौजूद रहेC
.png)
एक टिप्पणी भेजें