ऋषिकेश ;
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत की दिल्ली में भेंटवार्ता हुयी।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने श्री कांत से गंगा एक्शन परिवार परमार्थ निकेतन और ग्लोबल इन्टरफेथ वाश एलायंस के द्वारा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मेें विश्व स्तर पर किये जा रहे जन जागरण के कार्यो के विषय में जानकारी प्रदान की।
स्वामी जी महाराज ने गंगा स्वच्छता, जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे प्रोजेक्ट एग्री बोर्ड जिसके माध्यम से धान की पराली से देश के हर परिवार को मकान देने साथ ही इससे वायु प्रदूषण में भी भारी मात्रा में कमी लायी जा सकती है। धान एवं गेंहु की पराली को किसान खेतों में जला देते है जिससे भारी मात्रा में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है जिससे सांस की बीमारियों में वृद्धि होती है।
हिमालयन राज्यों को आॅक्सीजन बैंक बनाने के लिये वृक्षारोपण करना तथा जल संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करना। गंगा सहित अन्य नदियों में गिरते नालों के जल को स्वच्छ करने हेेतु ग्राउण्ड प्लान के तहत जल का परिष्कृत कर सीवर प्वांइट को सेल्फी प्वाइंट में तब्दील करना। जियो ट्यूब तकनीक के तहत चन्द्रभागा नाला, ऋषिकेश को सीवर प्वांइट से सेल्फी प्वाइंट में बदलने और कुकरैल नाला लखनऊ को भी परिष्कृत जल में परिवर्तित करने तथा हर नाले को सेल्फी प्वांइट के रूप में बदलने पर विस्तृत चर्चा हुयी।
स्वामी जी महाराज ने कहा कि वूडलेस शवदाह तकनीक को विशेष रूप से भारत के सभी धार्मिक स्थानों पर लगाने पर विशद चर्चा हुयी। स्वामी जी ने बताया की गोबर के कंडों से बनी लकड़ियों का प्रयोग कर शवदाह करने में, हवन करने में एवं होती के समय भी प्रयोग कर सकते है इससे जंगल बचेगे, प्रदूषण कम होगा और इस प्रकार हम गयों को संरक्षण प्रदान कर सकते है। इससे हम अपनी परम्परा और पर्यावरण दोनों का संरक्षण कर सकते है।
जीवा के अन्तर्गत संचालित वल्र्ड टाॅयलेट काॅलेज द्वारा स्वच्छता, शौचालय का निर्माण तथा प्रयोग के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया जात है। साथ ही कम शिक्षित और अशिक्षित महिलाओं को शौचालय निर्माण का प्रशिक्षण एवं स्वयं सहायता बचत समुह के माध्यम से शौचालय के निर्माण में मदद की जाती है।
श्री अमिताभ कांत जी ने स्वामी जी द्वारा विश्व स्तर पर संचालित प्रोजेक्ट को उपयुक्त बताते हुये इस पर कार्ययोजना तैयार करने की बात कही।
स्वामी जी महाराज ने श्री अमिताभ कांत जी और पूरी टीम को पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर यजुयेन्द्र माथुर जी, आईएएस अपर सचिव नीति आयोग, श्री अविशेष मिश्रा जी एवं अन्य विशिष्ट उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। नीति आयोग के अधिकरियों ने जानकारी दी की इस संदर्भ में शीघ्र ही अगली बैठक आयोजित की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें