Halloween party ideas 2015


श्यामपुर :
उत्तम सिंह

न्याय पंचायत क्षेत्र श्यामपुर की ग्राम सभा के निवासियों ने राज्य के  मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष से  देहरादून लालतप्पड़ महानगर बस सेवा  का संचालन नेपाली फार्म तक किये जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर  देहरादून- लालतप्पड़ महानगर  बस सेवा का संचालन  शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री के ओ एस डी ने लालतप्पड़ देहरादून बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर बस संचालन प्रारम्भ किया। बस सेवा के आरम्भ होने से देहरादून आने- जाने में बस सेवा की किल्लत से जूझ रहे न्याय पंचायत क्षेत्र श्यामपुर के लोगों को आशा की किरण दिखाई दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल से  देहरादून लालतप्पड़ महानगर बस सेवा का संचालन नेपाली फार्म तक करने की मांग की है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व लोगों का कहना था कि न्याय पंचायत क्षेत्र श्यामपुर के लोगों को दैनिक कार्य हेतु देहरादून आना जाना पड़ता है। साथ ही क्षेत्र के युवक एवमं युवतियों को उच्चशिक्षा के अध्ययन के लिये महाविद्यालय  डोईवाला व देहरादून प्रतिदिनआना जाना पड़ता है। नेपाली फार्म में यातायात के साधन व बस की किल्लत के चलते उन्हें  परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहा कि  यदि उपरोक्त बस सेवा का संचालन नेपाली फार्म तक किया जाता है तो क्षेत्र के लोगों को बहुत सुविधा होगी।नेपाली फार्म से देहरादून सिटी बस संचालन की मांग करने वालों में ऋषिकेश जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय, श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी,श्यामपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य कोमल सिंह नेगी, पवन पांडेय, बीर सिंह नेगी, ग्राम प्रधान शाकम्बरी बिष्ट, सरोप सिंह पुंडीर, जयेन्द्र सिंह रावत, टेक सिंह राणा,समाज सेवी महावीर उपाध्याय, पुरुषोत्तम बडोनी, राजेश व्यास, संजय पोखरियाल, देवेंद्र बेलवाल, प्रदीप धस्माना,विजय किशोर मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.