रुद्रप्रयाग;
भूपेंद्र भण्डारी
स्पीड गर्वनर लगवाने के साथ ही पुलिस व प्रशासन की उत्पीडनात्मक कार्यवाही के चलते टैक्सी चालकों की हडताल आज पांचवें दिन भी जारी रहीं।
स्पीड गर्वनर लगवाने के साथ ही पुलिस व प्रशासन की उत्पीडनात्मक कार्यवाही के चलते टैक्सी चालकों की हडताल आज पांचवें दिन भी जारी रहीं।
महासंघ के
आहवान पर आज रुद्रप्रयाग में रैली निकाली गयी और सरकार व परिवहन मंत्री के
खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। साथ ही प्रदेश सरकार का पुतला भी दहन किया
गया। महासंघ के आहवान पर आज संगम बाजार से वाहन चालकों का जलूस शुरु हुआ और
मुख्य बाजार में नुक्कड सभा के आयोजन के बाद पुतला दहन किया गया।
सभा में
वक्ताओं का कहना था कि वाहनों से हर वर्ष करोडों का राजस्व जाता है और सबसे
अधिक उत्पीडन वाहनों चालकों का ही किया जाता है। उन्होंने हकहा कि सरकार इस दिशा में
अभी तक कोई भी निर्णय नहीं ले पायी है और अगर स्थिति यही रहती है तो वाहन
स्वामी हडताल को अनिश्चित काल तक जारी रखेंगे साथ ही आने वाले चुनावों में
अपने वाहनों नहीं देंगे। कहा कि वाहन स्वामी हर समय प्रशासन का सहयोग करते
हैं मगर उनकी मांगों को लेकर कोई भी संजीदा नहीं दिख रहा है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें