देहरादून:-
6 महीनों से उत्तराखंड में निकाय चुनाव पर चल रही सुगबुगाहट पर आखिर विराम लग ही गया।
राज्य सूचना आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राज्य में चुनाव की आचार सहिंता आज से लागू, हो जाएगी। सामान्यतः चुनाव से 45 दिन पूर्व आचार संहिता लग जाती है।
प्रदेश में कुल 92 निकाय अस्तित्व में है - 8 नगर निगम, 41 पालिकाएं , 42 नगर पंचायते है। प्रदेश में कुल 1064 वार्ड है, 1256 मतदान केंद्र है, 305 संवेदनशील और 236 अतिसवेंदनशील केंद्र है।
जहां 84 निकायों में 2347792 वोटर्स है,जिसमे महिला मतदाता 1131293 वोटर्स है और पुरुष मतदाता 1216504 वोटर्स हैं।
निकाय चुनाव हेतु कार्यक्रम की घोषणा में 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी।
नामांकन पत्रों की जांच 25 और 26 अक्टूबर को होगी और नाम वापसी 27 अक्टूबर को होगी।
चुनाव चिन्ह का आंबटन 29 अक्टूबर को होगा।
18 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सुबह मतदान होगा। 20 नवम्बर को सुबह 8 बजे मतगणना होगी ।
जिला अधिकारी 16 अक्टूबर को जिलो में अधिसूचना जारी करेंगे । माना जा रहा है कि निकाय चुनाव बैलेट पेपर से होगा।
6 महीनों से उत्तराखंड में निकाय चुनाव पर चल रही सुगबुगाहट पर आखिर विराम लग ही गया।
राज्य सूचना आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राज्य में चुनाव की आचार सहिंता आज से लागू, हो जाएगी। सामान्यतः चुनाव से 45 दिन पूर्व आचार संहिता लग जाती है।
प्रदेश में कुल 92 निकाय अस्तित्व में है - 8 नगर निगम, 41 पालिकाएं , 42 नगर पंचायते है। प्रदेश में कुल 1064 वार्ड है, 1256 मतदान केंद्र है, 305 संवेदनशील और 236 अतिसवेंदनशील केंद्र है।
जहां 84 निकायों में 2347792 वोटर्स है,जिसमे महिला मतदाता 1131293 वोटर्स है और पुरुष मतदाता 1216504 वोटर्स हैं।
निकाय चुनाव हेतु कार्यक्रम की घोषणा में 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी।
नामांकन पत्रों की जांच 25 और 26 अक्टूबर को होगी और नाम वापसी 27 अक्टूबर को होगी।
चुनाव चिन्ह का आंबटन 29 अक्टूबर को होगा।
18 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सुबह मतदान होगा। 20 नवम्बर को सुबह 8 बजे मतगणना होगी ।
जिला अधिकारी 16 अक्टूबर को जिलो में अधिसूचना जारी करेंगे । माना जा रहा है कि निकाय चुनाव बैलेट पेपर से होगा।
एक टिप्पणी भेजें