Halloween party ideas 2015

 थत्यूड़। /टिहरी;
मुकेश रावत

जौनपुर विकासखंड के ग्राम बंगसील गांव के निवासी आशीष गौड़ और देहरादून के बद्री विशाल तोमर ने रा०ई०का० बंगसील स्कूल से शुरुआत करते हुए चलाया सफाई का अनोखा अभियान , जिसको उनके द्वारा नाम दिया गया है
हम सब बच्चों का यही है ,
नारा स्वच्छ रहे स्कूल हमारा
इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 कक्षा तक के बच्चे जोड़े जाते है , जो महीने के प्रत्येक 15 तारीख को अपने स्कूल के आंगन की सफाई करेंगे।
और इन विद्यार्थियों को प्रत्येक साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को प्रधानाचार्य जी के हाथों से सम्मानित कराया जाएगा।
आशीष गौड़ ने बताया की इस कार्यक्रम को बड़े स्तर तक ले जाने की योजना है, और हम लोग समाज सेवकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग की आशा करते है।
इसके साथ ही रा०ई०का० बंगसील के प्रधानाचार्य ने इनके कार्य की सराहना करते हुए , बताया इनका कार्य भविष्य में क्रांति लेकर आएगा और उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
इस अभियान में , उपसिथत थे  प्रधानचार्य , शिक्षक, शिक्षिकाएं विद्यार्थी कक्षा 9 से 12 तक के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.