Halloween party ideas 2015

  गोपेश्वर;


मोली जिले में विकासखंड घाट के स्यारी बंगाली गांव में खेत में सब्जी लेने गई महिला पर भालुओं ने हमला कर दिया। बुरी तरह घायल महिला करीब एक घंटे तक एंबुलेंस के इंतजार में तड़पती रही।

इन दिनों खेतों में आलू की फसल की पैदावर होने से भालू आबादी क्षेत्रो की ओर पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही लोगों पर भी हमला कर रहे हैं। घाट क्षेत्र के स्यारी बंगाली की पुष्पा देवी सुबह घर के पीछे ही खेतो में सब्जी लेने पहुंची।

खेत में पहले से मौजूद दो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने के बाद परिजन और आसपास के ग्रामीणों ने भालुओं पर पथराव किया। इस पर भालू भाग निकले।

इसके बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को गांव से कुर्सी के सहारे सड़क तक पहुंचाया। सड़क से निजी वाहन के जरिये घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट भेजा गया।

परिजनों का कहना है कि गांव तक सड़क न होने से घायल को कुर्सी पर बैठाकर करीब तीन किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करना पड़ा। सड़क तक पहुंचने के बाद 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया गया, लेकिन 108 कर्मियों ने एंबुलेंस उपलब्ध न होने की बात कही।

इस पर करीब एक घंटे तक महिला सड़क पर ही तड़पती रही। वहीं, टैक्सी चालकों की हड़ताल के चलते भी महिला को अस्पताल ले जाने में देरी हुई। निजी वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश पाल के मुताबिक महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.