Halloween party ideas 2015

मंगलौर/रुड़की;

 कबाड़ी की दुकान के बाहर विस्फोट होने से आठ साल के बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए । विस्फोट की चपेट में कबाड़ी का पड़ोसी और राह चलता युवक और नज़दीक खड़ा बच्चा भी चपेट में आ गया । विस्फोट होने से आस पास अफरा- तफरी मचा गयी। घायलो को आस पास के लोगो ने मंगलोर सिविल अस्पताल और रुड़की भिजवाया गया । जहां से उन्हें मेरठ और जोलीग्रांट रेफर कर दिया गया ।

 सूचना मिलने पर मंगलोर  विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन भी मोके पर पहुंच गए । मौके पर सी ओ मंगलोर और खुफिया विभाग विस्फोट की जानकारी लेने के लिए पहुंचे गए थे ।ठीक 11 बजे के लगभग जफरयाब कबाड़ी अपनी कबाड़ी की दुकान पर काम कर रहा था अचानक बड़ा विस्फोट हुआ जिससे ज़फरयाब और नज़दीक खड़ा सोनू , 8 साल का मासूम तौसीफ , राह से गुज़र रहा नदीम और पानी लेकर जा रहा आमिर विस्फोट की चपेट में आ गए । ज़बरदस्त विस्फोट से किसी को कुछ नही सूझा कि आखिर क्या हुआ?
खून से लथपथ घायलो को उठाकर आस पास के लोगो ने अस्पताल भिजवाया । घटना मंगलोर कांग्रेस विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन के आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर घटी है ।
विस्फोट के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया । सी ओ मंगलोर मनोज कुमार कत्याल का कहना है कि कबाडी के द्वारा पीतल और लोहे जैसी धातु पर चोट मारी गयी जिससे विस्फोट हुआ । जांच के लिए बी डी एस टीम को बुलाया गया है ।
वही एसएसपी हरिद्वार रिद्द्म अग्रवाल ने सी ओ मंगलोर से घटना की जानकारी ली । दूसरी ओर इंटेलिजेंस ब्यूरो  भी अपने स्तर से घटना की जानकारी जुटा रहे हैं । बता दे कि रुड़की क्षेत्र में अक्सर कबाड़ी के यहां जुटाए गए सामान में इस तरह से धमाके होते रहते हैं लेकिन फिर भी सावधानी नहीं बरती जाती।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.