Halloween party ideas 2015

देहरादून;


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम ंिसह ने उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनाव 2018 के मद्देनजर चुनाव के सफल संचालन हेतु विभिन्न  कमेटियों का गठन किया गया है। इन कमेटियों में--------
चुनाव घोषणा पत्र समिति में पूर्व मंत्री श्री नव प्रभात की अध्यक्षता में चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन करते हुए  धस्माना को समिति का संयोजक एवं श्री एस.पी. सिंह इन्जीनियर व श्री नवीन जोशी को सदस्य बनाया गया है। 

चुनाव संचालन समितिः-
देहरादून नगर निगम के लिए पूर्व मंत्री श्री हीरा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है। चुनाव संचालन समिति में पूर्व मंत्री श्री नवप्रभात, पूर्व विधायक श्री जोत सिंह गुनसोला, पूर्व विधायक श्री राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार सिंह, श्रीमती गोदावरी थापली, श्री प्रभुलाल बहुगुणा, महानगर अध्यक्ष श्री लालचन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष पछुवादून श्री संजय किशोर, जिलाध्यक्ष परवादून श्री गौरव चैधरी, महानगर महिला अध्यक्ष श्रीमती कमलेश रमन, ताहिर अली, डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, डाॅ0 प्रदीप जोशी, श्री डी.वी. क्षेत्री, अनु0 जाति विभाग के अध्यक्ष श्री दर्शन लाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भण्डारी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र नेगी, श्री अभिषेक सिंह, श्री बिन्द्रा, श्री कमर सिद्धिकी, श्री त्रिलोक सजवाण एवं श्रीमती गरिमा दसौनी, श्रीमती मंजू तोमर सदस्य होंगे। 

चुनाव प्रचार समितिः-
    पूर्व मंत्री श्री मातवर सिंह कण्डारी की अध्यक्षता में गठित चुनाव प्रचार समिति में श्री राजेन्द्र शाह, श्री राजेश चमोली, श्री महेश जोशी, श्री आदर्श सूद, श्री श्याम सिंह चैहान, श्री संग्राम सिंह पुण्डीर, श्री देवेन्द्र बुटोला, श्री नवीन पयाल, श्री आशीष देसाई एवं श्री हरपाल सेठी, श्री रजोश उनियाल सदस्य होंगे। 

चुनाव नियंत्रण कक्ष समितिः
प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठिन चुनाव नियंत्रण कक्ष समिति में श्री अमरजीत सिंह, श्री नवीन रमोला, श्री विशाल मौर्य, श्री राजेश शर्मा, श्री भरत शर्मा, सुनील जायसवाल, श्री मोहन काला, श्रीमती प्रणीता बडोनी, श्रीमती शान्ति रावत एवं श्री रजत अग्रवाल को समिति का सदस्य बनाया गया है। 
प्रदेश अध्यक्ष  द्वारा सभी समितियों के सदस्यगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन करेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.