डोईवाला;
नामांकन प्रक्रिया के पहले चरण के बाद ही भाजपा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता दिखाते हुए नज़र आई। भाजपा कार्यालय का भानियावाला में उद्घाटन करते हुए , मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पंवार और जिलाध्यक्ष भाजपा शमशेर पुंडीर ने जाहिर कर दिया है कि इस क्षेत्र के लिए कार्यकर्ता और प्रभारी जी जान लगा देंगे। उन्होंने कहा रणनीति के तहत सभी वार्डों में प्रचार प्रसार किया जाएगा और आचार संहिता का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा। वहीं नगरपालिका डोईवाला ,अध्यक्ष पद की दावेदार नगीना रानी ने कहा कि वे निजी नही बल्कि जनता के हित के लिए ,चुनाव में खड़ी हुई है। वार्ड सभासद के प्रत्याशी भी उद्घाटन में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि कार्यालय हमारे लिए एक ऐसा केंद्र बिंदु रहेगा जहां से सभी कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी नगीना रानी,विशेष कार्यकारी अधिकारी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्री धीरेन्द्र सिंह पँवार, जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर,रामेश्ववर लोधी,करण बोरा, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र मनवाल,श्रवण प्रधान,विजय भट्ट, संजीव लोधी,प्रेम पुंडीर, नरेंद्र नेगी,विजय बक्शी, मनोज काम्बोज, जीवन प्रकाश जोशी,आशा कोठारी,सरिता जोशी,कुसुमसिधु,पूनम चौधरी,शैलेन्द्र कौर,गीतांजलि रावत, प्रियंका मनवाल,संदीप नेगी,हिमांशु रावत,राजेश भट्ट, प्रदीप नेगी,सुभाष भट्ट,पवन लोधी,विनीत लोधी,राकेश लोधी,बेताल सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें