देवप्रयाग;
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में विभिन्न माँगो को लेकर ,जिसने मुख्यत एमए की कक्षाओं में विषय बढ़ाने और छात्र छात्राओं के बेठने के लिए फ़र्नीचर व कक्ष निर्माण है।
जिसको लेकर आज 10 वे दिन छात्रसंघ द्वारा जारी आंदोलनमें पहले 04 दिनो से आमरण अनशन पर बेठे विश्वविद्यालय प्रतिनिधि संजय भट्ट की तबियत ख़राब हो गई है। उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है, साथ ही उनकी जगह पर आमरण अनशन पर अरविंद जियाल (प्रदेश अध्यक्ष पहाड़ी छात्र सेना) बेठे है जिनको आज 6 वाँ दिन है।
धरना स्थल पर मोके पर पहुँचे यूथ कांग्रेस के टिहरी ज़िला महासचिव आशीष रणाकोटी ने आंदोलन कारियों को अपना पूर्ण समर्थन दिया ओर कहा कि अगर जल्द ही माँगो नहीं माना गया ,तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।उन्होंने कहा कि भाजपा डबल इंजन सरकार हर पहलू पर विफल हो रही है इनके कानो में जूँ तक नहीं रही है। शिक्षा के लिए भी अनशन करना पड़ रहा है बड़े दुःख की बात है।
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में विभिन्न माँगो को लेकर ,जिसने मुख्यत एमए की कक्षाओं में विषय बढ़ाने और छात्र छात्राओं के बेठने के लिए फ़र्नीचर व कक्ष निर्माण है।
जिसको लेकर आज 10 वे दिन छात्रसंघ द्वारा जारी आंदोलनमें पहले 04 दिनो से आमरण अनशन पर बेठे विश्वविद्यालय प्रतिनिधि संजय भट्ट की तबियत ख़राब हो गई है। उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है, साथ ही उनकी जगह पर आमरण अनशन पर अरविंद जियाल (प्रदेश अध्यक्ष पहाड़ी छात्र सेना) बेठे है जिनको आज 6 वाँ दिन है।
धरना स्थल पर मोके पर पहुँचे यूथ कांग्रेस के टिहरी ज़िला महासचिव आशीष रणाकोटी ने आंदोलन कारियों को अपना पूर्ण समर्थन दिया ओर कहा कि अगर जल्द ही माँगो नहीं माना गया ,तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।उन्होंने कहा कि भाजपा डबल इंजन सरकार हर पहलू पर विफल हो रही है इनके कानो में जूँ तक नहीं रही है। शिक्षा के लिए भी अनशन करना पड़ रहा है बड़े दुःख की बात है।
एक टिप्पणी भेजें