देहरादून;
बीती 17 सितम्बर को सहसपुर में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले अंतर्राज्यीय शातिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया।
दिनाँक 17 सितम्बर ,2018 को थाना सहसपुर पर वादिनी श्रीमती राजकुमारी पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम वेलोवाला, सहसपुर, ददेहरादून ने रिपोर्ट अंकित कराई कि इनके पति आर्मी से सेवानिवृत्त है।
इनका मायका ग्राम छरबा में है, 16 सितंबर 18 को अपने परिवार के साथ वह अपने मायके गई हुई थी कि 17 सितम्बर की सुबह इन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि इनके घर का ताला टूटा हुआ है ।
इस सूचना पर इनके द्वारा घर आकर चेक किया तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और घर से ज्वैलरी आदि सामान चोरी होना पाया गया ।
थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घटना स्थल के आस पास के लोगो से पुछताछ एवम सीसीटीवी फुटेज आदि का गहनता से अवलोकन किया गया ।
लगभग 75 संदिग्घ व्यक्तियों से पुछताछ की गई एवम लगभग 250 संदिग्घ वाहनों आदि की सघनता से चेकिंग की गई ।जिसके फलस्वरूप कल दिनाँक 30 सितंबर 18 की रात्रि में राजा रोड सेलाकुई से एक कार स्विफ्ट में 03 अभियुक्तगण
1.देवराज उर्फ सीटू
2. नितुल सैनी एवम
3. सुभम त्यागी उर्फ आर्यन को अवैध तमंचा , खुखरी एवम नकदी , ज्वैलरी आदि सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
जिनके द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ पर उक्त ज्वेलरी आदि सहसपुर एवम प्रेमनगर थाना क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया । अभियुक्तो से बरामद अवैध असलाह एवम खुखरी के संबंध में अलग से आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज किया जा रहा है। बरामदा जेवेल्लरी उक्त घटना के अलावा थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डूंगा में मंजीत सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह के बंद घर मे की गई चोरी की घटना जिसके संबंध में मु0अ0स0 110/18 धारा 380/457 भादवि से संबंधित होना स्वीकार किया गया।
उक्त अभियुक्तगणों से गहनता से पुछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि यह लोग सैंडी उर्फ सोहनवीर गिरोह के लोग है जो कई- कई बार फिरौती हेतु अपहरण , लूट, चोरी आदि के केसो में विभिन्न-विभिन्न राज्यों से जेल जा चुके है, इनका मुख्यरूप से अपराध फिरौती हेतु अपहरण करना एवम लूट करना है।
इसी इरादे से ये लोग लगभग एक माह पूर्व देहरादुन में आये और सोहनवीर ने बहुगुणा मार्ग भाऊवाला में सोनू नामक व्यक्ति का घर किराये पर लिया गया ।
सोहनवीर द्वारा देहरादून में घटना करने के लिए यहां आने से पूर्व अपने अन्य साथियों के साथ दिल्ली के थाना उस्मानपुर क्षेत्र से एक कार आई-20 लूटी गई और फिर इन तीनो एवम अपने एक और अन्य साथी कपिल कुल 05 द्वारा दिन में रेकी कर रात को असलाह आदि से लैस होकर दिनाँक 16/17 सितंबर 18 की रात्रि में उक्त चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया।
दिनाँक 21सितम्बर को दिल्ली पुलिस द्वारा कार लूट की घटना में अभियुक्त सोहनवीर उर्फ सेंडी एवम कपिल को लूटी गई कार सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जो वर्तमान में न्यायायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है।
इन लोगों द्वारा उक्त थाना सहसपुर एवम प्रेमनगर की चोरी की घटनाओ से संबंधित कुछ माल यहाँ छुपा रखा था, जिसको यह लोग यहाँ से लेकर निकलने की फिराक में थे कि सहसपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
उक्त संदर्भ में दिल्ली पुलिस से संपर्क करने पर अभियुक्त सोहनवीर उर्फ सेंडी द्वारा थाना उस्मानपुर क्षेत्र से आई -20 कार लूटने की घटना और
अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में निरुद्ध होने की पुष्टि की गई।
जिस पर थाना सहसपुर से संबंधित चोरी की उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त सोहनवीर उर्फ सेंडी एवम कपिल को वारंट "बी" पर माननीय न्यायालय में तलब करा कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगणों द्वारा अपना एक अंतर्राज्यीय गिरोह बनाया हुआ है और अलग अलग राज्यो में जाकर वहां पर कोई खाली मकान 1 - 2 महीने को किराये पर लेकर वहां पर रेकी कर कोई बड़ी हस्ती को टारगेट कर फिरौती हेतु अपहरण करते है।
और उससे पहले पैसो के लिए एवम कार का इंतजाम करने के लिए वाहन लूट एवम चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है । अभियुक्तगणों पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मुम्बई , हरियाणा, चंडीगढ़ आदि में उक्त आपराधिक घटनाओं संबंधित कई अभियोग दर्ज होना प्रकाश में आया है।
यह भी उल्लेखनीय है कि जानकारी करने पर मकान स्वामी सोनू द्वारा अपना मकान अभियुक्तगणों को किराए पर दिए जाने के बाद इनका पुलिस वेरिफिकेशन नही कराया गया, जिस पर मकान स्वामी सोनू का चालान उत्तराखंड पुलिस एक्ट में किया गया है।
अभियुक्त--
देवराज उर्फ सीटू पुत्र प्रभाकर सिंह निवासी ग्राम झिटकरी थाना सरधना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष।
नितुल सैनी पुत्र जगदीश सैनी निवासी मोहल्ला नेहरू नगर थाना नौचंदी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष
सुभम त्यागी उर्फ आर्यन पुत्र नरेश त्यागी निवासी मोहल्ला सुभाष नगर थाना नई मंडी , मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष।
वारंट "बी" हेतु वांछित अभियुक्तगण
------------------------------------
सोहनवीर उर्फ सेंडी पुत्र जगवीर निवासी ग्राम लखावटी थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल तिहाड़ जेल दिल्ली।
कपिल निवासी दौराला, मेरठ हाल तिहाड़ जेल दिल्ली।
अभियुक्तों के पास से थाना सहसपुर की घटना से संबंधित, जेवर जो बरामद हुए, वो है. सोने का एक मंगलसूत्र ,सोने के झुमके एक जोड़ी , सोने की एक अंगूठी , चांदी के सिक्के तीन, चांदी की पायल एक जोड़ी, अंग्रेजी शराब की 07 बोतल आर्मी कैंटीन की, एक टार्च मय बैग. आला नकब का सामान, एक तमंचा 315 बोर मय 05 जिंदा कारतूस, एक खुखरी, एक कार स्विफ्ट सफेद रंग घटना में प्रयुक्त और नकद ₹ 20 हजार प्राप्त किये।
थाना प्रेमनगर की घटना से संबंधित ,बर्ड वस्तुएं
.सोने की दो अंगूठी (कीमत करीब ₹ 40 हजार) बरामद की गई है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें