ऋषिकेश ;
ऋषिकेश नगरीय पेयजल योजना के अंतर्गत भरत विहार में 1 करोड़ 35 लाख 80 हजार रुपए की लागत से नलकूप, उच्च जलाशय एवं पाइपलाइन निर्माण कार्य का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया।
इस अवसर पर पेयजल विभाग के अधिशासी अभियंता नमित रमोला द्वारा बताया गया कि 1 करोड़ 35 लाख 80 हजार रुपए की लागत से भरत विहार क्षेत्र में एक नलकूप एवं 150 किलोलीटर का उच्च जलाशय तथा 3826 मीटर नई पाइप लाइन का निर्माण किया जाना है।जिससे क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह और शाम 3 से लेकर 4 घंटे तक पेयजल आपूर्ति की जाएगी।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता नमित रमोला ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष जी के प्रयासों और सहयोग से ही भरतपुर क्षेत्र में करोड़ों की पेयजल योजना आज से निर्मित की जा रही है जिसका सारा श्रेय विधानसभा अध्यक्ष जी को ही जाता है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भरत बिहार में अभी तक कोई पेयजल योजना ना होने के कारण स्थानीय निवासियों द्वारा हैंड पंप एवं बोरवेल का प्रयोग किया जा रहा था। जिस में दूषित पानी स्थानीय लोगों द्वारा पेयजल हेतु प्रयोग किया जा रहा था।श्री अग्रवाल ने कहा कि इस पेयजल योजना के संचालित होने पर हज़ारों लोगों को सुद्ध पेयजल आपूर्ति का फ़ायदा मिलने जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों को चमकाने की कवायद शुरू हो गयी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मोहल्लों को सुव्यवस्थित करने के साथ ही शहर में पानी की आपूर्ति करने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे हमेशा जनता की सेवा करने में पीछे नहीं रहेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भरत विहार में अन्य समस्याओं से विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया एवं निस्तारण के लिए ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर जल संस्थान की महाप्रबंधक श्रीमती नीलिमा गर्ग, अध्यक्ष भरत विहार समिति महेश चंद्र त्यागी, वर्तमान सभासद विकास तेवतिया, पूर्व सभासद राम कुमार, श्री अरुण विक्रम रावत जी एसडीओ, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता शर्मा, पूर्व सभासद श्रीमती कविता शाह, निर्मला कुमांई, सत्येंद्र कुमार, अशोक पासवान, सुमित सेट्टी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।मंच का संचालन पंकज शर्मा द्वारा किया गया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें