Halloween party ideas 2015

देहरादून ;



जिला खेल कार्यालय देहरादून द्वारा ट्राइबल सब प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के बालकों की जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच कालसी और विकास नगर के बीच खेला गया। जिसमें कालसी विजयी रहा ।दूसरा मैच चकराता एवं सहसपुर के मध्य खेला गया ।जिसमें सहसपुर की टीम 25-19 ,25-15 से विजयी रही।


 सेमी फाइनल मैच में पहला सेमीफाइनल मैच डोईवाला एवं रायपुर के मध्य खेला गया । जिसमें डोईवाला की टीम 25-09, 25-17 से विजयी होकर फाइनल में पहुंची ।
जबकि दूसरा सेमीफाइनल कालसी तथा सहसपुर के मध्य खेला गया ।जिसमें कालसी की टीम 26- 25,
26 -24,16-14 से विजयी रही और फाइनल में पहुंची।
इस सेमी फाइनल मैच के निर्णायक अमित पाल विंदर विनोद पवार अंकित और श्रीमती अंजलि रहे ।
अंडर-19 बालिका कबड्डी में पहला मैच कालसी एवं जयपुर के मध्य खेला गया, जिसमें कालसी की टीम 32-22 से जीत गई। जबकि दूसरा मैच चकराता की टीम ने विकासनगर से 28 -34 से जीत लिया ।फाइनल मैच चकराता और कालसी के मध्य खेला गया, जिसमें कालसी की टीम ने 38-28 से फाइनल मैच जीता
इस मैच के निर्णायक कुमार सिंह राय भरत सिंह तोमर शिशुपाल चौहान और मंजू शर्मा थे ।
वॉलीबॉल का फाइनल मैच आज 18 सितंबर को 10:00 बजे देहरादून परेड ग्राउंड में खेला जाएगा ।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ इस जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सचिन सेमवाल, सचिव जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा 17 सितंबर को परेड ग्राउंड में किया गया इस अवसर पर दिनेश देशवाल उप क्रीड़ा अधिकारी ,मनीष सेठी सचिव जिला बैडमिंटन संघ ,शिवा चौधरी वॉलीबॉल प्रशिक्षक, पूजा भट्ट केश्वर वॉलीबॉल प्रशिक्षण आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.