| उत्तरकाशी ; |
| |||
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी:
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग पर टेम्पो ट्रेवल हादसे में मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने विधायक गोपाल रावत से फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने विधायक को संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए राहत बचाव कार्य संचालित करवाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने व मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता तुरंत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग पर टेम्पो ट्रेवल हादसे में मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने विधायक गोपाल रावत से फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने विधायक को संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए राहत बचाव कार्य संचालित करवाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने व मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता तुरंत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं।
कुंजन
के समीप एक टेम्पो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है .जिसमे १२ लोगों के मारे जाने की खबर है। ०२ यात्री छिटककर दूर जा गिरे उनका उपचार भट्टवाड़ी सामुदायिक केंद्र में किया जा रहा है। टेंपो ट्रैवल पर पहाड़ी से मलवा आने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में १४ लोग सवार बताये गए जिसमे से १२ की मौके पर मृत्यु हो गयी। जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है ।
मौके पर उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी एसडीआरएफ पुलिस फायर एवं डॉक्टरों की टीम मय संसाधनों के साथ मौजूद है ।
आपदा कंट्रोल रूम में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अधिकारी मौजूद है ।
.png)


एक टिप्पणी भेजें