“बीएचईएल, को अपने कर्मचारियों पर गर्व है – संजय सिन्हा
हरिद्वार:
राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बीएचईएल, हरिद्वार के तत्वावधान में राजभाषा विभाग द्वारा हिन्दी माह - 2018 के अर्न्तगत एक “प्रभागीय रचनाकारों की काव्य गोष्ठी” का आयोजन किया गया । गोष्ठी का उद्घाटन श्री आदर्श कुमार सक्सेना, महाप्रबन्धक (सीएफएफपी) तथा समापन श्री संजय सिन्हा, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन, नगर प्रशासन एवं चिकित्सा) के कर-कमलों से किया गया ।
गोष्ठी के समापन पर संस्थान के रचनाकारों को सम्मानित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि
हमें अपने कर्मचारियों पर गर्व है क्योंकि हमारे कर्मचारी हर क्षेत्र में न केवल निपुण हैं
अपितु अपनी प्रतिभा से कंपनी की प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं ।
गोष्ठी के समापन पर संस्थान के रचनाकारों को सम्मानित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि
हमें अपने कर्मचारियों पर गर्व है क्योंकि हमारे कर्मचारी हर क्षेत्र में न केवल निपुण हैं
अपितु अपनी प्रतिभा से कंपनी की प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं ।
श्री आदर्श
कुमार सक्सेना ने भी रचनाकारों को प्रोत्साहित करते हुऐ कहा कि मशीनों की गड़गड़ाहट
के बीच हमारे कर्मियों द्वारा काव्य सृजन अत्यन्त प्रशंसनीय है । इससे पूर्व उप
महाप्रबन्धक (मा.सं.) श्री आलोक करकेट्टा, उप प्रबन्धक श्री विनीत कुमार, राजभाषा
अधिकारी श्रीमती शशी सिंह, योगेन्द्र प्रसाद तथा शमशेर सिंह ने अथितियों तथा
रचनाकारों का स्वागत किया ।
बीएचईएल में कार्यरत प्रभागीय कवियों के लिए आयोजित इस काव्य गोष्ठी को पूर्व
प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी एवं पद्मभूषण गीतकार स्व. गोपाल
दास नीरज को समर्पित किया गया ।
देर शाम तक चली इस प्रभागीय गोष्ठी में सौदान सिंह, देवेन्द्र मिश्र, भूदत्त शर्मा, एस के
भौमिक, डॉ नरेश मोहन, योगेश, सुरेन्द्र कुमार, साधुराम पल्लव, योगेश बिष्ट, अंकित गुप्ता,
विमल जोशी, इमरान बदायूँनी, सत्यदेव सोनी, कमल कुलश्रेष्ठ ने अपनी रचनाओं से
श्रोताओं को रोमांचित किया । इसके अतिरिक्त अनुराग कुमार सिंह, शशि रंजन चौधरी,
श्यामानन्द झा, उमेश वर्मा, शिव प्रकाश शर्मा, सुदीप कुमार, राजीव कुमार,मौहम्मद
ताहिर, रविन्द्र कुमार, हंसप्रताप सिंह,पंकज गुप्ता, प्रमोद नैटियाल, नारायण प्रसाद
शुक्ला, सचिन कुमार, रवि प्रताप राय, सोनेश्वर कुमार सोना आदि ने भी अपनी-अपनी
रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सौदान सिंह, संचालन
डॉ. नरेश मोहन एवं सत्यदेव सोनी ने किया । धन्यवाद पद्य शैली में श्री आलोक करकेट्टा ने
किया ।
कुमार सक्सेना ने भी रचनाकारों को प्रोत्साहित करते हुऐ कहा कि मशीनों की गड़गड़ाहट
के बीच हमारे कर्मियों द्वारा काव्य सृजन अत्यन्त प्रशंसनीय है । इससे पूर्व उप
महाप्रबन्धक (मा.सं.) श्री आलोक करकेट्टा, उप प्रबन्धक श्री विनीत कुमार, राजभाषा
अधिकारी श्रीमती शशी सिंह, योगेन्द्र प्रसाद तथा शमशेर सिंह ने अथितियों तथा
रचनाकारों का स्वागत किया ।
बीएचईएल में कार्यरत प्रभागीय कवियों के लिए आयोजित इस काव्य गोष्ठी को पूर्व
प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी एवं पद्मभूषण गीतकार स्व. गोपाल
दास नीरज को समर्पित किया गया ।
देर शाम तक चली इस प्रभागीय गोष्ठी में सौदान सिंह, देवेन्द्र मिश्र, भूदत्त शर्मा, एस के
भौमिक, डॉ नरेश मोहन, योगेश, सुरेन्द्र कुमार, साधुराम पल्लव, योगेश बिष्ट, अंकित गुप्ता,
विमल जोशी, इमरान बदायूँनी, सत्यदेव सोनी, कमल कुलश्रेष्ठ ने अपनी रचनाओं से
श्रोताओं को रोमांचित किया । इसके अतिरिक्त अनुराग कुमार सिंह, शशि रंजन चौधरी,
श्यामानन्द झा, उमेश वर्मा, शिव प्रकाश शर्मा, सुदीप कुमार, राजीव कुमार,मौहम्मद
ताहिर, रविन्द्र कुमार, हंसप्रताप सिंह,पंकज गुप्ता, प्रमोद नैटियाल, नारायण प्रसाद
शुक्ला, सचिन कुमार, रवि प्रताप राय, सोनेश्वर कुमार सोना आदि ने भी अपनी-अपनी
रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सौदान सिंह, संचालन
डॉ. नरेश मोहन एवं सत्यदेव सोनी ने किया । धन्यवाद पद्य शैली में श्री आलोक करकेट्टा ने
किया ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें