Halloween party ideas 2015

 श्यामपुर :
 उत्तम सिंह
खेल  दिवस के अंतर्गत खेल सप्ताह में युवा कल्याण  एवं प्रांतीय रक्षक दल ,पूर्व सैनिक अर्ध सैनिक संगठन छिद्दरवाला ने  रविवार को  राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला मे क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। 

 350 बच्चों प्रतिभागियों  ने दौड़ में हिस्सा लिया । जिसमे की  में अण्डर 16  बालिका वर्ग मे  प्रथम स्थान अंजू ,दूसरा अनुकृति  ,तीसरा हिमांशी और  अण्डर 16 बालक वर्ग में  प्रथम स्थान रंजीत ,दितीय सचिन,  तृतीय राहुल है 
17 से ऊपर बालक वर्ग मे  प्रथम स्थान राजीव ,द्वितीय  डबल तृतीय  सुग्रीव ने प्राप्त किया । जिसमें भारतीय शिक्षा निकेतन, चकजोगीवाला के बच्चों ने अण्डर 16 वर्ग मे प्रथम दस स्थान पर   बालक वर्ग  मे सचिन पोखरियाल -  दूसरा , अंकित रावत  - पांचवां, संजय नेगी  - छठा, जसविंदर सिंह  -  सातवां, विशाल कश्यप  - दसवां और  बालिका वर्ग ,अनुप्रीत कौर  - द्वितीय, हिमांशी रावत  - तृतीय, आँचल रावत  - चतुर्थ, बरखा   - पांचवां,  रिया बर्त्वाल  -  सातवां सोनिया सजवाण-आठवां स्थान प्राप्त किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल जी उपस्थित हुए। विधानसभा अध्यक्ष  ने विजयी प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया l
      
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने तीन वर्गों मे हुई की क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रथम विजेता खिलाड़ियों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 5000 रुपए ,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 3000  रुपए जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 2000 रुपए और प्रत्येक वर्ग में सात-सात खिलाड़ियों को  एक - एक हजार रुपए  देने की घोषणा की l
    
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जब व्यक्ति घर से बाहर निकलकर मैदान में उतरता है तो उसके अंदर स्वतः ही स्फूर्ति का संचार होता है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि शिक्षा जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है, परंतु खेलों को भी शिक्षा के तरह ही प्रोत्साहन देना चाहिए । विधानसभा अध्यक्ष ने  क्रॉस कंट्री रेस मे प्रतिभाग करने वाले  सैकड़ों युवाओं का आह्वान करते हुए कहा है कि  यह देश युवाओं का देश है विभिन्न क्षेत्रों में बहुत अवसर है  हमें आगे बढ़ने के लिए  जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए  और इस प्रदेश व देश का नाम दुनिया में रोशन करना चाहिए l 
क्षेत्रीय युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दाल ,  विकासखण्ड, डोईवाला  अधिकारी  श्रीमती बिनीता नौटियाल ने भारी संख्या में बच्चों की उपस्थिति और प्रतिभागिता पर हर्ष जताया। उन्होंने उम्मीद की है इस क्षेत्र से भविष्य में बच्चे खेल में नाम रोशन अवश्य करेंगे 
     
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष  ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन मे प्राण न्योछावर करने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
      
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर डॉ वाईपी थापा ने की,  जबकि कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी,  विमला नैथानी, आशा कुडियाल,अनिता राणा,शोभाराम रतूड़ी, कैप्टन हरजीत सिंह , कैप्टन  दिगंबर सिंह थापा, विमला नौटियाल, सोबन सिंह कैंतुरा, राजेश जुगलान, दीपक थापा,  महावीर सिंह मैखुरी, कुलदीप सिंह राणा,  कोमल सिंह, भगत सिंह राणा ,विनोद कुमार , डीएस रावत बलवंत सिंह, रागड, प्रमोद रावत,भीम सिंह नेगी आदि  लोग मौजूद रहे  ।कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार थापा ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.