लखनऊ;
कैंसर पीडि़तों व असाध्य रोगों से पीडि़त बच्चो को भोजन करा रही विजय श्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा की मुहिम को एनआरआई डेलीगेशन टीम ने सराहना करते हुए प्रसादम सेवा के स्लोगन सेवा मार्ग द्वारा विश्व शांति की ओर मुहिम को विश्व में प्रचारित करने के लिए प्रसादम सेवा की टीम को यूरोप के लिए स्पॉन्सरशिप का एक एमओयू साइन किया।
इस एमओयू के तहत प्रसादम सेवा की टीम अगले माह अक्टूबर में यूरोप के शहर ब्रसेल्स बेल्जियम में आमंत्रित किया गया है। यह संस्थान ही नहीं लखनऊ के लिए भी गौरव का पल है
.png)
एक टिप्पणी भेजें