ऋषिकेश;
कल विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश के अंतर्गत छिद्दरवाला में 10 लाख रुपये की विधायक निधि से निर्मित विभिन्न सीसी सड़क मार्गों का लोकार्पण रिब्बन काट कर किया ।
इस मौके पर छिद्दरवाला की स्थानीय जनता ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अपनी और से वे समाज की उन्नति एवं क्षेत्र के विकास में निरंतर कार्य करने का प्रयास कर रहे है एवं क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के सुख और दुख में शामिल रहते हैं।
इस प्रकार के कार्यक्रमों से वे जनता से सीधा जुड़े रहते हैं जिससे कि जनता की समस्याओं का जानकर तुरंत निस्तारण करना संभव हो पाता है। इस दौरान क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए विधायक निधि से 1 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के द्वारा हर निर्धन एवं ग़रीब को योजनाओं का फ़ायदा मिल रहा है साथ ही हमको भी उनसे ऊर्जा मिलती है ऐसे में आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाना ही उनका ध्येय है।
गांवो के विकास को ही राज्य का विकास मानता हूं । ऐसे में लोगो को नवीन सड़को से आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें