Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश;

क्षेत्रीय विधायक एवम विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल , शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रांगण में आयोजित  कार्यक्रम  में पँहुचे। उन्होंने कहा कि शिक्षक को ईश्वर से भी बड़ा दर्जा दिया गया है ,इसलिए शिक्षक का कर्तव्य भी बनता है कि वह ईश्वर की भांति ही छात्र छात्राओं की चिंता करें l
        इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश के फर्नीचर के लिए विधायक_निधि से तीन लाख रुपए की घोषणा भी की,  साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की l
 उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत वर्ष में गुरु - शिष्य परंपरा प्राचीन काल से चली आई है ! भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन के नाम से प्रारंभ हुए शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को छात्र छात्राओं के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता है ! इस मौके पर विद्यालय के शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया ।
    भारतीय संस्कृति ने जिन आदर्श मूल्यों को स्थापित किया है उन्हें पुनः स्थापित करने के लिए शिक्षक दिवस के दिन  संकल्प लेना चाहिए ।
छात्रों  को आदर्शवादी और राष्ट्रभक्त नागरिक बनकर देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देना चाहिए।

उन्होंने  हरितालिका तीज महोत्सव  में शिरकत करते हुए  हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा  फिये गए ,प्रतीकचिह्न स्वरूप खुखंरी एवं नेपाली टोपी को ग्रहण कर धन्यवाद दिया और हरितालिका तीज महोत्सव को लोक संस्कृति का हिस्सा बताया।
    
उन्होंने कहा कि गोरखा समुदाय का समाज के लिए सराहनीय योगदान है ।
पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल  निशंक ने भी गोरखा समुदाय को देश के प्रहरी कहते हुए उन्हें हरितालिका तीज की बढ़ो दी।
   इस अवसर पर  बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों को विधानसभा_अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की। विवेकाधीन कोष से 30 हजार रुपए संस्था को देने की घोषणा भी की

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.