उत्तरकाशी;
दिलीप कुमार
राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग भारत सरकार की सदस्या डा. स्वराज विद्वान अपने चार दिवसीय उत्तराखण्ड भ्रमण पर 23 सितम्बर को सांय 6 बजे जनपद उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पंहुचेंगी तथा रात्रि विश्राम ब्रहमखाल अतिथि गृह में करेगी।
24 सितम्बर को सदस्या डा. विद्वान प्रातः 9 बजे अतिथि गृह ब्रहमखाल में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं आम जन के साथ बैठक करेगी। दोपहर 12 बजे मा. सदस्या पटारा गांव जनपद उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान करेगी, ग्रामीणों से मिलने के बाद वे सांय 4 बजे हिटाणू (भकड़ा गांव) तहसील डुण्डा के लिए प्रस्थान करेगी। सुश्री विद्वान भकड़ा गावं में बालिका के रेप व मर्डर की गत दिनों घटित घटना को लेकर पीड़ित परिवार के साथ बैठक करेंगी। सायं 6 बजे उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान करेगी व रात्रि विश्राम लोनिवि के अतिथि गृह में करेंगी।
अगले दिन 25 सितम्बर को सदस्या सुश्री विद्वान प्रातः 9 बजे गंगोत्री विधायक आवास के लिए प्रस्थान करेगी़। उसके उपरान्त लोनिवि अतिथि गृह में प्रातः10 बजे अनुसूचित जाति,जनजाति,एवं आम जन के साथ बैठक करेगी। वहीं प्रातः 11.30 बजे भकड़ा गावं में घटित घटना के परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक भी लेगी।
अपराह्न 1 बजे लोनिवि अतिथि गृह में माननीय सदस्या डा. विद्वान प्रेसवार्ता भी करेंगी। उसके उपरान्त अपराह्न 2 बजे वे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगी।
.png)
एक टिप्पणी भेजें