Halloween party ideas 2015

रुड़की;

आज तपस्या स्थल पर पहुंचकर 16 दिन से न्याय के लिए अनशन कर रहे आर टी आई कार्यकर्ता गोपाल कौशिक से यति नरसिम्हा सरस्वती ,प्राचीन दिव्या मंदिर डासना ,गाजियाबाद ने  अपना समर्थन दिया । उन्होंने कहा कि यदि 1 सप्ताह के भीतर श्री कौशिक की मांगे पूरी नही होती तो पूरा संत समाज उनके समर्थन में पुलिस मुख्यालय और आबकारी मुख्यालय का घेराव करेंगे
हिंदू युवा सेना अमरोहा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा ने कहा कि पूरी हिंदू युवा सेना उनके साथ है।साथ ही जे0पी बड़ौनी अधीर कौशिक ,शैलेंद्र शर्मा,आदि तपस्या स्थल पर पहुच कर पूर्ण समर्थन दिया।

पं0 गोविन्द गोपाल कौशिक सामाजिक RTI कार्यकर्ता की अनिश्चित कालीन अन-नींद त्याग मौन व्रत तपस्या सोलहवें दिन भी न्याय नही मिलने पर लगातार जारी है। उनका कहना है कि वह उच्च न्यायालय के आदेश का इंतजार कर रहे है, लेकिन स्थानीय प्रशासन पता नही क्यों सब्र नही कर पा रहा है।  प्रशासन आज भी पूरी तैयारी में लगा है। कि  तपस्या  जबरन खत्म कराई जाए।
उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन को उनके स्वस्थ की इतनी ही चिंता है। तो उनके द्वारा की जा रही मांगो पर निष्पक्ष जांच कर स्थानीय प्रशासन बिना किसी दबाव के 5 दिनों के अंदर श्रीमान जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को रिपोर्ट प्रस्तुत करें। और ऐसा नही कर सकते तो इंतजार करें।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.