रुड़की;
उत्तराखंड में हुई आयोजित बेस्ट मॉडल प्रतियोगिता 2018 में हरिद्वार का
नाम रोशन करने वाले संदीप पाल ने सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए
,प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में संदीप
पाल पुत्र श्री राजकुमार पाल, निवासी जमालपुर कलां ज्वालापुर हरिद्वार ने
सभी प्रतिभागियों से बाज़ी मारते हुए यह अवार्ड अपने नाम कराया। संदीप के
परिजन भी उसकी इस उपलब्धि पर फूले नही समा रहे है।
संदीप
ने कार्तिक इवेंट के सी ई ओ कार्तिक सर का धन्यवाद किया कि उन्होंने उसे
प्रतियोगिता में भाग लेने का मौक़ा दिया।संदीप ने 5 वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट पर
श्री कार्तिक के साथ कार्य करने का निश्चय भी किया है।
हरिद्वार
के युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने संदीप पाल ने कहा कि भविष्य में भी वह
मॉडलिंग में लगातार आगे बढ़ने का अपना प्रयास जारी रखेंगे।
अगले
कार्तिक इवेंट के कानपुर में आयोजित तैयारियों को लेकर भी संदीप अपने
परफॉर्मेंस को लेकर आश्वस्त है। श्री कार्तिक ने इस आयोजन में प्रतिभाग
करनेवाले मॉडल का स्वागत करते हुए कहा है कि कार्तिक इवेंट इसी प्रकार से
युवाओं को प्लेटफॉर्म उपलब्ध करता रहेगा। इच्छुक ब्युव प्रतिभाग करने के
लिए Kartik - 9759268102 पर सम्पर्क कर सकते है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें