Halloween party ideas 2015

गुमानीवाला;

  विधानसभाअध्यक्ष क्षेत्र  गुमानीवाला के शहीद विकास गुरुंग की स्मृति में गुलरानी रूसा फार्म में चार लाख  रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शहीद विकास गुरुंग स्मृति द्वार का विधिवत पूजा-अर्चना कर  शिलान्यास किया गया ।
  उन्होंने कहा कि शहीद के नाम पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए । शहीद विकास गुरुंग ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों  से लोहा लेते हुए वीरगति को पाई थी ।
  श्री अग्रवाल ने कहा  शहीद  किसी जाति, समुदाय एवं क्षेत्र के नहीं होते उनका जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित हो जाता है । देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले  सभी शहीदों को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।
साथ। ही। उन्होंने    ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से तीन सैनिक शहीद प्रदीप रावत,  हमीर पोखरियाल और विकास गुरूंग हुए हैं तीनों ही सैनिकों के स्मृति में शहीद द्वारों का निर्माण किया जाएगा । साथ ही शहीद स्मारक भी बनाए जाएंगे ।
    शहीद स्मारक बनाने के लिए हंस कल्चरल सेंटर  से बात की गयो है, जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है ।
  शहीद विकास गुरुंग के स्मृति में गुमानीवाला में आठ लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़क का नामकरण भी किया गया है।
गुमानीवाला  का नाम शहीद विकास ग्राम के नाम से रखे जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को प्रेषित किया किया जा चुका है इस संबंध में मेरी बातचीत मुख्यमंत्री से हो चुकी है । शहीद के परिवार जनों के साथ वह स्वयं चट्टान की तरह खड़े है ..

शहीद विकास गुरंग के बोर्ड को कीचड़ से पोतने वाला व्यक्ति भी कल गिरफ्तार हुआ और उसने अपना जुर्म भी कबूल किया।   गुमानीवाला में शहीद के बोर्ड पर मिट्टी और कीचड़ पोतने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने राजनीतिक द्वेष के चलते इस घटना को अंजाम देने की बात कही है। वही  पुलिस की माने तो युवक ने ये सब नशे में किया था।।ई

पुलिस ने आरोपी हरि सिंह की गिरफ्तारी मनसा देवी तिराहे से की। आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि उसने ये हरकत शराब के नशे में की थी। दरअसल, बीते पांच दिनों पहले पूर्व शहीद विकास गुरंग के बोर्ड को मिट्टी से पोत दिया गया था।16 सितंबर की रात्रि को हुई इस घटना की शिकायत शहीद के पिता रमेश गुरुंग ने 17 सितंबर को थाना कोतवाली ऋषिकेश पर की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के बाद तीन लोगों की टीम गठित की गई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया की टीम के गठन के बाद मुखबिरों से भी जानकारी हासिल की गई। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया की पुलिस ने लगभग 60 से 65 लोगों से पूछताछ कर आरोपी की गिरफ्तारी की है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.