.ऋषिकेश;
पिछले कुछ समय से *मरीन ड्राइव त्रिवेणी घाट पर घूमने वाले लोगों के द्वारा शिकायत की जा रही थी,कि वहां पर अंधेरे में युवक नशा आदि किया करते हैं, तथा आने जाने वाले लोगों से बदतमीजी करते हैं।
इस शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेेेश के द्वारा 02 पुलिस टीम बनाकर मरीन ड्राइव त्रिवेणी घाट पर एक अभियान चलाया गया, जिसमें एक टीम- त्रिवेणी घाट की ओर से और दूसरी टीम- आई.डी.पी.एल की ओर से लगाई गई।
उक्त टीमों द्वारा अंधेरे में बैठे नशेड़ियों और आवारा घूमने वाले 09 लड़कों व 17 संदिग्ध को पकड़कर कोतवाली ऋषिकेश लाया गया ।जहां पर उनके परिवारजनों को बुलाकर उनके बारे में बताया गया तथा चेतावनी देकर छोड़ा गया कि भविष्य में यदि कोई वहां पर दोबारा इस स्थिति में मिलता है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
.png)
एक टिप्पणी भेजें