श्यामपुर :
उत्तम सिंह
बृहस्पतिवार शाम से हो रही बारिश किसानों पर आफत बनकर टूट पड़ी है। बारिश में धान की फसल गिरने से किसानों की चिंता बढा दी ।वहीं बृहस्पतिवार शाम से हुयी बारिश ने छिददरवाला, साहबनगर ,चकजोगीवाला , जोगीवाला माफी मे खेत जलमग्न होने से धान की फसलो को भारी नुकसान पहुंचा है । खेतो मे जलमग्न होने धान की फसल गिरने लगी है । वहीं किसान हरीश कक्कड़ के खेतो मे पानी भरने से कही बीघा धान एव गन्ने की फसले खराब हो गयी । वही किसान की पूरे साल की मेहनत पर पलभर में पानी फिर गया। किसानों का कहना है कि उन्होंने अगेती धान की फसल की बुवाई की थी। फसल दाने पर खड़ी थी, लेकिन बारिश ने सब बर्बाद कर दिया। किसानों के लिये बारिश किसी कहर से कम नहीं है । वहीं छिददरवाला के नवाबवाला क्षेत्र मे तीन पानी का पानी का रूख गांव की तरफ होने से भू कटाव हो रहा है । ग्रामीण अतुल शर्मा,श्याम थापा,किशन थापा,रूद्र बहादुर थापा ,नारायण बहादुर थापा,धीरज थापा,भगवान शर्मा ने कहा कि रूक रूक कर हो रही बारिश ने ग्रामीणों के लिये मुसीबत बढा दी है । वहीं छिददरवाला मे हाईवे के के आधे अधूरे निर्माण से घर,दुकान,स्कूल के आगे जलभराव बना रहा । जिससे आवगमन पर लोगों को मुसीबतों का सामना करना पडा ।
एक टिप्पणी भेजें