ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
एम्स से निष्कासित कर्मचारियों ने अनिश्चतकालीन धरने को दसवे दिन क्रमिक अनशन के रूप में शुरू किया |
सभी प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटे रहे ।साथ साथ कर्मचारियों का कहना है एम्स प्रशासन के इस तानाशाही रवैये से हमारे आर्थिक व मानसिक कुप्रभाव पढ़ा है और उसके बावजूद भी हमारी कोई भी सरकार और शासन सुध नही ले रहा है | तो मजबूरन आज हमें धरना प्रर्दशन को क्रमिक अनशन का रूप देना पड़ा लेकिन अगर सरकार व प्रशासन को जल्द ही हमारी सुध नही ली तो हम आमरण अनशन व उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे | जिससे जो भी जान माल की हानि होगी उसकी जिम्मेदारी सरकार व एम्स प्रशासन की होगी साथ ही हम आने वाले नगरनिगम /लोकसभा 2019 व अन्य आगामी चुनाव में अपनी भागीदारी को उसी तरह निभाएंगे जो भागीदारी हमारे साथ आज सरकार कर रही है |
धरना स्थल पर अमित कंडियाल, अजय बिष्ट ,सुधीर बहुगुणा ,चंदन रावत ,शैलेंद्र पंवार , देवेश बहुगुणा ,सुमेर सिंह ,दीपक रयाल, गौरव कैन्तुरा, आशीष बुड़ाकोटी, राजमोहन सिंह ,पंकज सिंह गुसांई, सौरभ रानकोटी आदि मौजूद रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें