लखनऊ;
टीडी गल्र्स इण्टर कॉलेज , लखनऊ में जन्माष्टïमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
राधा-कृष्ण केरूप में सजे बच्चों ने गोविन्दा आला रे पर नृत्य कर दही हांड़ी तोड़कर अपने साथी ग्वाल बालों को दही भी खिलाया। राधा-कृष्ण केमनमोहक रूप को देखकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गये।
विद्यालय प्रबंधक महादेव प्रसाद यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण केअच्छे कार्यों के लिए ही पांच हजार वर्ष बाद भी हम जन्माष्टïमी मनाते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या लक्ष्मी सिंह ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित कर राधा-कृष्ण का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मेंं छात्र व छात्राएं उपस्थित रहीं।
राधा-कृष्ण केरूप में सजे बच्चों ने गोविन्दा आला रे पर नृत्य कर दही हांड़ी तोड़कर अपने साथी ग्वाल बालों को दही भी खिलाया। राधा-कृष्ण केमनमोहक रूप को देखकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गये।
विद्यालय प्रबंधक महादेव प्रसाद यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण केअच्छे कार्यों के लिए ही पांच हजार वर्ष बाद भी हम जन्माष्टïमी मनाते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या लक्ष्मी सिंह ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित कर राधा-कृष्ण का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मेंं छात्र व छात्राएं उपस्थित रहीं।
.png)
एक टिप्पणी भेजें