श्यामपुर :
उत्तम सिंह
हिन्दी दिवस के अवसर पर श्यामपुर खदरी मे स्थित नालन्दा शिक्षण संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कविताओं एवं साहित्यिक रचनाओं का पाठ कर हिन्दी के महत्व को रेखांकित किया । छात्र छात्राओं गौतम पंत,परविन्द्र राठौर,साहिल चौहान,खुशी कण्डवाल,दीक्षा जोशी,लक्की नौटियाल,भूमिका गुप्ता,दिव्या भट्ट,नेहा राणा आदि बाल कवियों ने प्रतिभाग किया । शिक्षकों में इसम सिंह सैनी,पूनम ध्यानी और विक्रम सिंह नेगी'कमल' के द्वारा भी कविताओं का पाठ किया गया । विद्यालय प्रबंधक महावीर प्रसाद उपाध्याय एवं प्रधानाध्यापिका रामप्यारी कलूडा ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित कर पुरुष्कार वितरण किया।
इस अवसर पर पुष्पा कलूड़ा,अजय ध्यानी,स्नेहलता गैरोला,डॉ.पुष्पा झाबा,देवानन्द थपलियाल,वीरेन्द्र रयाल,प्रवेश सकलानी,सरिता उपाध्याय,भावना जोशी,लवली रतूड़ी,कविता चौहान,प्रियंका बलूनी,गीता पुण्डीर,राजेश पयाल,सुबोध रावत आदि विद्यालय परिवार उपस्थित रहे । कवि सम्मेलन का संचालन व्ययाम प्रशिक्षक टेक सिंह राणा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें