Halloween party ideas 2015

डोईवाला;
  मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र के  एकमात्र  महाविद्यालय  एस डी एम कॉलेज  में  ,कल  08 सितम्बर को छात्र संघ चुनाव  के मद्देनजर  मतदान की सभी तैयारियां  पूर्ण कर ली  गई है ।  कॉलेज प्रभारी मीडिया श्री  तलवाड़ ने बताया कि मतदान सुबह मतदान समय प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक किया जाएगा ।जबकि मतगणना अपरान्ह 2:00 बजे से प्रारम्भ होगी। सायं 4:30 बजे तक परिणाम आने की संभावना है। सांय 5:00 बजे प्राचार्य द्वारा विजयी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी को रसायन विज्ञान हाल में शपथ दिलवाई जायेगी।प्रत्याशियों ने अपने मतदान व मतगणना अभिकर्ताओं के नियुक्ति पत्र बनवा लिए है।
मतदान हेतु कॉलेज में कुल पांच बूथ बनाये गये। बीए प्रथम सेमेस्टर के लिये विज्ञान भवन का बाटनी रूम तथा शेष मतदाताओं हेतु पुराने भवन के चार कमरों में  बूथ बनाये गए है ।
मतदाताओं का प्रवेश विज्ञान भवन के पास वाले गेट से होगा। वोट डालने के बाद विद्यार्थी मुख्य गेट से बाहर आयेंगे।
महाविद्यालय परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने की पूरी तैयारी कर ली है।
परिचय पत्रों का वितरण आज तीन बजे तक होगा। परिचय पत्र के बिना कोई भी छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पायेगा।कुल मतदाता-1284, जिसमें छात्राएं- 839 और छात्र-445 हैं। छात्राओं का प्रतिशत 65 और छात्रों का प्रतिशत 35 है।
प्राचार्य- डा. एम.सी.नैनवाल, मुख्य चुनाव अधिकारी- डा.एस.पी.सती,- डा.डी.एस.नेगी, मीडिया प्रभारी-डा. के.एल.तलवाड़, सदस्य चुनाव समिति-डा.रवि रावत, डा.अनिल भट्ट, डा.नूर हसन एवम अन्य अध्यापकों ने छात्र छात्राओं को शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की है।
अध्यक्ष पद के लिए निशांत मिश्रा, सावन राठौर उपाध्यक्ष पद के लिए दीक्षा शर्मा, सुरेखा राणा, मनीषा ,
सचिव पद के लिए मनीष कुमार, पंकज कुमार,  सचिव पद पर मोहित कक्कड़,सतविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए निधि शर्मा,प्रियंका भट्ट ,विश्वविद्यालय पद के लिए विक्रांत कुमार (अनारक्षित) और  छात्रा प्रतिनिधि के लिए आकृति,सिमरन एवम कार्यकारिणी सदस्यों के लिए आकाश नेगी, आशीष पाल, अरविंद सिंह सोलंकी, राहुल सौरभ कुमार और शाहबाज़   चुनाव मैदान में प्रत्याशियो के तौर पर दावेदारी ठोकेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.