देहरादून ;
उत्तराखंड के सहसपुर देहरादून में स्थित जेआरडी बोर्डिंग स्कूल में स्कूली छात्रा के साथ हुए गैंगरेप का संदर्भ लेते हुए महिला बाल विकास एवं पशुपालन मत्स्य स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को स्कूल की मान्यता रद्द कराने संबंधी पत्र लिखा है ।
उन्होंने कहा है कि उक्ति स्कूल के विषय में राज्य को अनापत्ति प्रमाण पत्र वापस लेते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन में इसकी मान्यता रद्द करने हेतु संस्तुति की जानी चाहिए ताकि इस प्रकार के स्कूलों को सबक मिल सके ।
ज्ञात हो कि सहसपुर देहरादून भाऊवाला में स्थित जीआरडी बोर्डिंग स्कूल में एक स्कूली छात्रा के साथ नाबालिग छात्रों द्वारा गैंगरेप की घटना सामने आई है यह शर्मसार करने वाली घटना उत्तराखंड के शिक्षा पर एक तरह बदनुमा दाग बन गई है।
आश्चर्य होगा कि स्कूल के निदेशक से लेकर प्रबंधन और कर्मचारी भी इस घटना में पीड़िता को धमकी देते और चुप कराते नजर आए। पहले तो छात्रा चुप रही ,परंतु शारीरिक परिवर्तन के चलते उसने जल प्रबंधन को इसकी शिकायत की तो उसे स्कूल से निकाल देना की धमकियां मिली और मुंह बंद रखने के लिए कहां गया । यहां तक कि गर्भपात कराने के लिए उसे दवाईंयां तक दी गयी। संलिप्त डॉक्टर को भी पीएनडीटी एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है। कानून अपना कार्य तो करेगा ही परंतु मान्यता रद्द करने संबंधी राज्यमंत्री का विचार अवश्य सराहनीय और महिलायों के हित मे है ताकि ऐसे व्यक्तियों को सबक मिल सके।
.png)
एक टिप्पणी भेजें