भानियावाला/डोईवाला;
प्राचीन शिव मंदिर भानियावाला में ,श्री महा कालेश्वर मस्त मंडल कान्हरवाला द्वारा श्री गणेश महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है ।
13 सितम्बर को शिव मंदिर भानियावाला में भक्तों द्वारा असीम श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना के साथ गणपति की मूर्ति की स्थापना के बाद से 16 सितम्बर तक महोत्सव चलेगा।
गणपति की मूर्ति स्थापना के अवसर पर सारा वातावरण गणपति बप्पा मौर्या की जय जय कार से गुंजायमान हो गया.।
महा कालेश्वर मस्त मण्डल के अध्यक्ष अजय चौहान ने बताया कि 14 सिंतबर से 16 सितंबर तक प्रति दिन गणपति जी की पूजा अर्चना की जाएगी और सोमवार 17 सितंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी । त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में गणपति मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम 17 सितम्बर को होगा।
इस अवसर पर बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, बीजेपी विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र सिंह नेगी, शंकर पंवार, रोहित रावत,राजेश पंवार,कुशल रावत,अंकित ,हरीश गुसांईं, सुमित सेमवाल, अंकित, प्रभाकर,संदीप,अजय,सचिन,संजय,पंकज,रमा रावत,नीलम, पुष्पा, जितेंद्र सहित सैंकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें