Halloween party ideas 2015

डोईवाला;

आज तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं के क्रम में दुसरे दिन  दिनांक 24/9/2018   को  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटी, अठुरवाला भानियावाला में  सुबह 9 बजे से विभिन्न वर्गों में   विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला एवं बौद्धिक प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई।      
प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति डॉ विजय पाल जी ने  प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं के विज्ञान प्रदर्श की सराहना करते हुए कहा कि  विज्ञान प्रदर्शनी  में  छात्र-छात्राओं ने  बहुत ही उत्कृष्ट विज्ञान  से संबंधित प्रदर्शों को प्रदर्शित किया ।   संयोजक दिगम्बर थपलियाल ने कहा  विभिन्न विद्यालय से आए हुए छात्र छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया ।भारत को दोबारा से विश्व गुरु बनाने के लिए संस्कारवान शिक्षा विद्या भारती के माध्यम से छात्र छात्राओं को दी जाती है। यह प्रतियोगिताएं भी उसी का एक उदाहरण है।कार्यक्रम के सहसंयोजक गढ़वाल सम्भाग प्रमुख नत्थी लाल बंगवाल जी , कुमायूं सम्भाग निरीक्षक जगदीश पांडेय जी ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने वैदिक गणित और भाषण प्रतियोगिता के तहत जो विषय रखे ,वह देश और देश की संस्कृति के प्रति समर्पण का ध्वज वाहक सिद्ध होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शशि मोहन उनियाल जी ने बताया कि कल दिनांक 25 /9/2018 को सुबह 11:00 बजे तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का समापन होगा ।। पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष रविंद्र बेलवाल ने कहा की सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटी भानियावाला में 13 जिलों के लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।जो कि विद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल रहे-
भाषण प्रतियोगिता - श्रीमती सतेश्वरी राणा, श्री जगत सिंह असवाल, श्री जयानंद कोठारी (रिटायर प्रवक्ता डायट), डॉ बसी उल्लाह उस्मानी (प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कोटी)
श्री उमेद सिंह नेगी
गीत - श्रीमती सुमन लता डोभाल, श्रीमती नीलम सेमवाल
वैदिक गणित - श्री विजय नाथ गिरी
विज्ञान  - श्री अनिल सिंह गुसाईं ,डॉ विजेंद्र चमोली ,कृष्णा राजपूत आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.