Halloween party ideas 2015

पौडी गढवाल :

उत्तम सिंह


पहाडो मे विकास आज भी अछूता है ।
यह हकीकत पौडी गढवाल के गांव  बनगढ, ,ब्लाक रिखणीखाल,तहसील लैसडाउन  के निवासी संतोष ध्यानी ने अपनी कविता के माध्यम से   गांव मे  सडक ना होने का दर्द बयां किया --

क्या मिलेगा दोस्त खुली आँखों से देखे सपने सजाने मे!
गाँव अपना भी आज शहर ही चला गया एक सड़क बनाने मे!
पहले भी कई निकल गए 'सड़क की उम्मीद' लिये यूं ही "जनाजे" मे!
अब तो बाल अपने भी सफ़ेद हो लिए दोस्त एक सड़क बनाने मे!
झमेले ही झमेले है ये दोस्त छोटी सी एक सड़क बनाने मे!
बहुत माथा-पैची कर ली दोस्त एक सड़क बनाने मे!
समझते-समझते खुद नासमझ से हो गए ये दोस्त एक सड़क बनाने मे!
रूठा-रूठी से सर-फुड़ाई तक हो गई दोस्त एक सड़क बनाने मे!
कभी किसी का अहंकार ही आड़े आ गया दोस्त एक सड़क बनाने में!
कभी किसी का खेत रोड़ा बन गया दोस्त एक सड़क बनाने मे!
कभी किसी वीरान गाँव के पानी का स्रोत रोड़ा बन गया दोस्त सड़क बनाने मे!
कभी कई पीढ़ियों का प्रवासी ही रोड़ा बन गया एक सड़क बनाने मे!
कभी सरकार ही बेकार का रोड़ा बन गई दोस्त एक सड़क बनाने मे!
कभी नेता जी तो कभी ग्राम प्रधान ही रूठ गए दोस्त एक सड़क बनाने में!
कैसे फिर 'नोट' मिलेंगे बार-बार दोस्त एक सड़क बनाने मे!
क्यों फिर वोट मिलेगे अगली बार दोस्त एक सड़क बनाने मे!
बार-बार *"सन्तोष"* ही मिला सर्वे की लकीरें खिंच जाने मे!
अब तो पगडण्डी भी उजड़ गई मेरे गाँव की दोस्त एक सड़क बनाने मे |

संतोष ध्यानी ने कहा की  मैंने अपने गाँव मे पिछले 10 सालों में 6 सर्वे होने के बाद भी सड़क न बन पाने की वजह से कविता लिखी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.