Halloween party ideas 2015

देवप्रयाग :
उत्तम सिंह

मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति उत्तराखंड के सदस्यों ने देवप्रयाग विधान सभा के दुर्गम क्षेत्र के  ग्राम-गौली व गुरुचोली के प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय व दोनो आंगनवाडी केन्द्रो के बच्चों को स्टेशनरी वितरित की जिसमे संस्थान के प्रदेश संयोजक साहिल उनियाल  द्वारा बताया गया कि यह उनका पैतृक गाँव है ।
साथ ही उन्होने बच्चों को संबोधित कर शिक्षा का महत्व बताया और पहाड़ के प्रति प्रेम रखने को कहा और बच्चों को प्रोत्साहित किया। साथ ही दोनो विद्यालयों के मुख्य अध्यापिका हंसा बिष्ट  व मधु रतुडी व समस्त अध्यापकों द्वारा उनियाल  का धन्यवाद किया। साथ ही इस तरह के कार्य करने  आगे भी करने के लिए कहा |कार्यक्रम मे मौजूद  ग्राम प्रधान  मनोज गौनियाल  द्वारा भी समिति का धन्यवाद किया गया उक्त कार्यक्रम मे सहायक अध्यापक  दिनेश भट्ट , अनीता रावत , तोकीर अहमद , अनीता बंगबाल   मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.