श्यामपुर :
उत्तम सिंह
रायवाला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नेपाली चौक के समीप सड़क पर लावारिस घम रहे दोनो मासूम बच्चों को एक युवक ने रायवाला पुलिस के पास पहुंचाया है। बच्चों ने अपना पता भानियावाला बताया है। पुलिस दोनों बच्चों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात्रि को लगभग 8:00 बजे जोगीवाला माफी,छिददरवाला निवासी अरविंद रमोला नेपाली फार्म चौक पर अपने चाचा को लेने के लिए गये हुये थे। चाचा के इंतजार में वह सड़क किनारे खड़े थे । तभी उनकी नजर वहां घूम रहे मासूम दो छोटे बच्चों पर पड़ी। उन्होंने बच्चों से पूछताछ की तो वह रोने लगे। अरविंद दोनों बच्चों को पास के पुलिस चौकी पर ले गया। जहां पुलिस ने बच्चों से उनका नाम पता आदि पूछा लेकिन वह स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पाये । काफी पूछताछ के बाद उन्होंने अपना पता भानियावाला बताया। बच्चों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने डोईवाला कोतवाली की मदद के इसकी सूचना उनके परिजनों तक पहुंचाई है। पुलिस के मुताबिक परिजनों तक सूचना पहुंच गये है। उनके आने के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा कि दोनों मासूम बच्चे भानियावाला से रायवाला कैसे पहुंच गये ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें