Halloween party ideas 2015


देहरादून :

 अंडर-18 वॉलीबाल मैच में डोईवाला को कालसी ने 25-22,  13-25,  15-13 से  हराया
वॉलीबॉल फाइनल मैच में  ब्लॉक कालसी एवं ब्लॉक बरवाला के मध्य  मैच  खेला गया जिसमें डोईवाला की टीम  हार गई


 राज्य स्तरीय टीम में डोईवाला से दो  खिलाडियों शुभम ,वीरेंद्र चौहान  का नाम चयनित हुआ है, तीसरे खिलाड़ी मनीष को आरक्षित खिलाडियों में रखा गया है.

जिला खेल कार्यालय देहरादून द्वारा  ट्राईबल सब प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के  अंडर 1 बालकों के जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन  एवं पुरस्कार वितरण  मुख्य अतिथि श्री सी एनसीआर  असिस्टेंट कमांडेंट  जनरल नागरिक सुरक्षा  उत्तराखंड देहरादून  द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री सचिन से माल  सचिव जिला वॉलीबॉल संघ  सेवा सिंह माथारू  अध्यक्ष जिला वॉलीबॉल  संघ  टिहरी गढ़वाल  दिनेश अग्रवाल क्रीडा अधिकारी  नवनीत सेठी  सचिव जिला बैडमिंटन संघ  शिवा चौधरी  वालीबॉल प्रशिक्षक  पूजा भट्ट केश्वर बॉलीबॉल प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.