हल्द्वानी;
पंकज सक्सेना
पहली बार हल्द्वानी में ऐसा केंद्र खुल गया है जो जीवन जीने की राह दिखायेगा।
यदि आप सोच रहे है कि अपने अस्त-व्यस्त जीवन में किस प्रकार से परिवर्तन लाना है तो ट्रांसफॉर्मेशन संस्था द्वारा हर उम्र के युवक-युवतियों बुजुर्ग महिला आदि को जीवन जीने के गुर सिखाए जाएंगे ।
क्योंकि सभी जानते है कि आज के युग में हर व्यक्ति अपने जीवन से परेशान और चिंतित है ।जिस कारण लोगों की जीने की इच्छा मर गई है । अतः हल्द्वानी में पहली बार ट्रांसफॉर्मेशन संस्था द्वारा लोगों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के द्वारा मोटापे में कमी लाना, चिंतारहित जीवन जीना और सफल जीवन शैली आदि के गुर सिखाए जाते हैं।
उसके लिए आप JK पुरम डी29 मुखानी हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड,फोन नंबर 9760 9475 11 पर सम्पर्क कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें